Shivani Kumari and Rajpal Yadav upcoming Movie:बिग बॉस ओटीटी 3 फेम ‘शिवानी कुमारी‘ जो कि उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अरियारी गांव की रहने वाली हैं। हाल ही में शिवानी सलमान खान के काफी चर्चित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नज़र आई थी।
हालांकि बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट नहीं करते। पर क्योंकि यह बिग बॉस फ्रेंचाइजी का ही एक शो है, जिस कारण इसे सलमान खान के नाम से ही प्रसिद्ध माना जाता है।हालांकि शो में वे अंत तक डटी रहीं पर,उनके हाथ निराशा ही लगी और सना मकबूल को जीत हासिल हुई।
भले ही शिवानी बिग बॉस ओटीटी में जीत हासिल ना कर सकी हों, पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह जरूर बनाई है। जिसके कारण उन्हें बहुत सारे नए-नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिल रहा है। और इसी तरह के एक बड़े मौके की बात करने जा रहे हैं हम हमारे इस आर्टिकल में। क्योंकि अब शिवानी कुमारी छोटे परदे से निकलकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है यानी फिल्मों में दिखाई देंगी।
ये भी पढिये
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट
शिवानी कुमारी की पहली फिल्म-
बिहार की फेमस यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने विलॉग से जनता के दिलों में जगह बनाई है जिनके यूट्यूब पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिन्हें देखकर लोग खूब एंटरटेन होते हैं। शिवानी के डेली विलोग हर रोज मिलियन में व्यूज बटोरते हैं।
बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। जिसमें वह ‘राजपाल यादव‘ के साथ फिल्म ‘घोड़ी पे चढ़ के आना‘ में नजर आने वाली हैं।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग-
राजपाल यादव और शिवानी कुमारी की इस फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट कर दिया गया है,इसके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देख कर उनके चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हालही में शिवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के साथ एक शॉर्ट वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने इस नए फिल्मी एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं।
फिल्म की रिलीज डेट-
शिवानी कुमारी और राजपाल यादव की अपकमिंग फिल्म घोड़ी चढ़कर आना फिल्म की शूटिंग “उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित जेवर नाम की लोकेशन पर की जा रही है”। जिस तरह से फिल्म की शूटिंग अभी अनकंप्लीट है उस तरह से तो हमारे अनुसार इस फिल्म को सन 2025 के क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।