Big Boss 19 में नज़र आ सकता है, ये विवादित चेहरा।

Big Boss 19 में नज़र आ सकता है, ये विवादित चेहरा।

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस जिसे बॉलीवुड अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं,जिसका इस साल 2025 में बिग बॉस सीजन 19 जल्द ही आने वाला है। बिग बॉस 19 शो को लेकर वैसे तो काफी लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं,जिसमें कभी यह बात सुनने को मिलती है कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे,तो कभी ऐसा सुनने को मिलता है कि इस बार बिग बॉस का अगला सीजन नहीं आएगा।

हालांकि सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अब बिग बॉस सीजन 19 को बनाने की तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है,जिसमें इस बार भी कई ऐसे विवादित चेहरे दिखाई देंगे जो की बिग बॉस के इस नए सीजन की टीआरपी बढ़ाने में मदद करेंगे आईए जानते हैं।

Raj Kundra Silpa Shetty

बिग बॉस सीजन 19 न्यू अपडेट:

बिग बॉस के मेकर्स ने हर बार की तरह ही इस बार भी कई जाने माने चेहरों को लाने का मन बनाया है,इन्हीं में से एक काफी खास सेलिब्रिटी का नाम निकलकर सामने आया है जिनमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा का नाम सामने आया है,जिन्हें मेकर्स द्वारा बिग बॉस 19 में आने के लिए अप्रोच किया गया है,लेकिन अब तक इसकी कोई पक्की पुष्टि नहीं हुई है।

Untitled

हालांकि यह पहली बार नहीं जब इस तरह के किसी विवादित सेलिब्रिटी को बिग बॉस शो का हिस्सा बनाया गया हो,बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे जाने माने विवादित चेहरे बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं,जिनमें साल 2011 में आया बिग बॉस 5 सीजन शामिल है जिसमें पोर्न स्टार सनी लियोन को शो का हिस्सा बनाया गया था और सनी लियोन की एंट्री के बाद ही बिग बॉस सीजन 5 को गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी।

क्या है राज कुंद्रा विवाद:

साल 2021 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर आरोप लगे थे कि उनकी कंपनी अश्लील फिल्में बनाने में शामिल थी। इसके अलावा, मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच हुई थी। इन मामलों में राज कुंद्रा को 2021 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

हालांकि इस इंसिडेंट के बाद शिल्पा शेट्टी और उनके हस्बैंड राज कुंद्रा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी और जब भी राज कुंद्रा कैमरे पर नजर आते थे,तो अपने चेहरे पर मास्क पहन लेते थे,यह सिलसिला काफी समय तक चला,हालांकि वर्तमान समय में राज कुंद्रा ने अब जाकर चेहरे पर मास्क लगाकर पब्लिक के सामने आना बंद कर दिया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Amrita rao birthday 2025: विवाह फिल्म की पूनम मनाने जा रही 44वा जन्मदिन देखे अमृता राव की यह बेहतरीन फिल्में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post