Amrita rao birthday and movies:बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव अपनी खूबसूरती अभिनय और मासूमियत के लिए जानी जाती है।विवाह और मै हूं न में अलग अलग किरदार निभाने वाली अमृता राव का जन्म 7 जून 1981 में हुआ था। वह अब अपना 44वा जन्मदिन मनाने जा रही हैं उनके जन्मदिन के मौके पर देखिए उनकी यह जबरदस्त फिल्में।

अब के बरस:
अमृता राव ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म अब के बरस से किया था जो साल 2002 में आई थी।इस फिल्म में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था।ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें पुनर्जन्म जैसे कॉन्सेप्ट को दिखाया गया था।फिल्म की कहानी अच्छी है इसे आप परिवार के साथ देख सकते है।
इश्क विश्क:
केन घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2003 में आई थी जिसमें अमृता राव,शाहिद कपूर और शहनाज मुख्य भूमिका में थे।फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ और लव ट्राएंगल पर आधारित थी।युवाओं में यह फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी।
मस्ती:
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित मस्ती एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो साल 2004 में आई।इस फिल्म में अमृता राव के साथ रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी,विवेक ओबेरॉय,अजय देवगन और जेनेलिया डिसूजा जैसे कई कलाकार शामिल थे।फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का तड़का था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।यह अमृता की हिट फिल्मों में से एक थी।
मैं हूं ना:
साल 2004 में आई मै हूं न में शाहरुख खान और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार शामिल थे।फिल्म में कॉलेज लाइफ,लव,और जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है।इस फिल्म में अमृता राव बाकी फिल्मों से अलग किरदार में नजर आई थी और बाद में उनका ट्रांसफार्मेशन फिल्म में चार चांद लगाता है।अगर आप अमृता राव के फैन है तो एक बार यह फिल्म जरूर देखे
विवाह:
रोमांटिक और पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या ने फिल्म विवाह के लिए अमृता राव को चुना जिसमें उन्हें एक प्यारी सी ,समझदार और सीधी सादी लड़की का किरदार निभाना था।फिल्म में अमृता के साथ मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर नजर आए थे।यह फिल्म अमृता के करियर की बेस्ट मूवी में से एक है।जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था।और आज भी यह फिल्म घर घर में देखी जा रही है।
जॉली एलएलबी:
2013 की सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित जॉली एलएलबी कानून ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में बमन ईरानी, अरशद वारसी और अमृता राव शामिल है।फिल्म की कहानी और मजेदार सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और हिट साबित हुई।
READ MORE
Ekta kapoor birthday 2025: 130 से ज्यादा टीवी सीरियल करने बाद अब 2025 में आएंगे एकता के यह टीवी शोस