Shilpa shetty birthday 2025: कभी फिल्मों से दिल जीता तो कभी बनी रियलिटी शो की जज

by Anam
Shilpa shetty birthday 2025 कभी फिल्मों से दिल जीता तो कभी बनी रियलिटी शो की जज

Shilpa shetty birthday 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 में हुआ था जिस हिसाब से वह जल्द ही अपना 50 व जन्मदिन बनाने जा रही। शिल्पा शेट्टी ने जहां फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बनाया वहीं कई सारे रियलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आई। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

फिल्मों में चला जादू:

साल 1993 में बाजीगर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनय,चंचलता और खूबसूरती के जरिए लाखों दिलों पर राज किया है।उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया जिसमें अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान,

Raj Kundra Silpa Shetty

अनिल कपूर सुनील शेट्टी और गोविंदा जैसे कलाकार शामिल है। उन्होंने धड़कन(2000),बाजीगर(1993),छोटे सरकार(1996) और चोर मचाए शोर(2002) जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।

बतौर जज दिखी टीवी पर:

जहां एक तरफ शिल्पा शेट्टी फिल्मों में अपने टैलेंट को दिखाती नजर आई वहीं दूसरी तरफ उन्हें कई टीवी रियलिटी शोज में बतौर जज के रूप में रखा गया। साल 2006 में शिल्पा शेट्टी ने रियलिटी शो झलक दिखलाजा से जज के रूप में शुरुआत की इसके बाद वह नच बलिए ,सुपर डांस और इंडियन आइडल 15 में भी बखूबी से जज की कुर्सी को संभालती दिखी।इन सभी शोस में शिल्पा की उपस्थिति कंटेस्टेंट को पॉजिटिव वाइब देती थी और उन्हें पसंद किया गया।

खुद को रखती है फिट:

एक बेटा और बेटी की मां शिल्पा ने अपनी खूबसूरती और फिटनेस को अभी तक बरकरार रखा है।आम तौर पर महिलाएं इस उम्र में आकर आपनी फिटनेस खो बैठती है पर शिल्पा बाकियों से अलग है।वह अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखती है साथ ही उन्हें योगा करना बहुत पसंद है जिसे वह अपने डेली रूटीन में शामिल करती है।

लाखों में फॉलोवर्स:

शिल्पा फिल्मों में कम सक्रिय है पर वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है।और कुछ न कुछ अपडेट देती रहती है।उनके इंस्टाग्राम पर 33 मिलियन फॉलोवर्स है जिसपर वह अब तक 3,879 पोस्ट शेयर कर चुकी है। 7 जून को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

READ MORE

Dipika kakar Surgery: 3 दिन तक रही दीपिका आईसीयू में 14 घंटे की सर्जरी के बाद शोएब ने दी अपडेट

Our Movie Upcoming Korean Drama: इस जून इंतजार होगा खत्म,मेलो मूवी जैसी एक और मूवी नाम की सीरीज

The Survivors Review 2025: मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी कहानी जो सालों बाद एक बार फिरसे दोहराई जाती है, ऑस्ट्रेलियन सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी में

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now