Dipika kakar surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी हो चुकी है, यह सर्जरी 14 घंटे तक चली थी और वह तीन दिन तक आईसीयू में रही। दीपिका अब खतरे से बाहर है उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर दीपिका की हेल्प को लेकर नई अपडेट दी है
14 घंटे चली सर्जरी:
टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कर पिछले कुछ समय से काफी कठिन समय से गुजर रही है। कुछ दिन पहले उनके पेट में दर्द उठा जब दवा से दर्द ठीक नहीं हुआ तो फिर डॉक्टर ने टेस्ट करवाया जिससे पता चला कि उन्हें दूसरी स्टेज का लिवर कैंसर है। दीपिका तीन दिन से अस्पताल में आईसीयू में थी उनके परिवार वाले और फैंस काफी ज्यादा परेशान थे।
हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर दीपिका की हेल्थ को लेकर नई अपडेट दी उन्होंने बताया कि दीपिका की सर्जरी कंप्लीट हो गई है और वह आईसीयू से भी बाहर आ गई हैं डॉक्टर सोमनाथ द्वारा ये मेजर सर्जरी 14 घंटे तक चली। शोएब ने बताया कि यह बहुत मुश्किल वक्त था।
लीवर का हिस्सा कटा और गॉल ब्लेडर भी निकला:
शोएब ने अपनी पत्नी की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि लिवर में उनके कैंसर होने की वजह से लीवर का कुछ हिस्सा काटा गया है साथ ही दीपिका करके गॉलब्लैडर में स्टोन थी जिस वजह से उनका गॉलब्लैडर का भी ऑपरेशन हुआ और उसे निकाल दिया गया है। हालांकि गॉलब्लैडर निकल जाना एक आम बात है, इसके बिना भी इंसान जीवित रह सकता है और लाइफ सरवाइव कर सकता है।
And suffers…'suddenly'😪💔
— cheri maday (@resilient333) June 6, 2025
*Dipika Kakar-38-India
*Popular Actress
*May 15, 2025: Diagnosed with a "tennis ball-sized" tumor in the liver after complaining of 'stomach ache'
*May 28,2025 Final Diagnosis: Malignant Stage 2 Liver Cancer
*June 3, 2025: Recuperating in the… pic.twitter.com/qZ24DZ0gKC
दीपिका तीन दिन तक सिर्फ लिक्विड पर थी, उन्हें खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जा रहा था। पर अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, डाइट शुरू कर दी गई है,वह थोड़ा-थोड़ा चल पा रही हैं और मूवमेंट कर रही है।
फैंस को किया शुक्रिया:
शोएब ने अपने सभी फैंस और रिलेटिव को शुक्रिया कहा उनका कहना था कि आप सभी की दुआओं की वजह से आज दीपिका सही सलामत है, उनके फैंस और करीबी लोगों ने उनके लिए खूब सारी दुआएं की जिसके लिए उन्होंने सभी को शुक्रिया बोला।
READ MORE
Our Movie Upcoming Korean Drama: इस जून इंतजार होगा खत्म,मेलो मूवी जैसी एक और मूवी नाम की सीरीज
Moh Punjabi Movie:मोहब्बत की सारी हदें पार करती यह फिल्म नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा