बीते दिन एक फेमस सेलिब्रिटी की खूबसूरत जर्नी का अंत हो गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शेफाली जरीवाला की, जिनकी 27 जून 2025 के दिन मृत्यु हो गई है। शेफाली की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरी की पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है, फिर चाहे वह शेफाली जरीवाला के फैंस हों या फिर उनके परिवार वाले, सभी उनके जाने का शोक मना रहे हैं।
कल बीती शाम 28 जून को शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है,इसी बीच एक काफी इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि शेफाली के पति पराग त्यागी का है।
पराग त्यागी का लेटेस्ट वायरल वीडियो:
टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी, दोनों ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। यही वजह रही कि दोनों ने आपस में शादी कर ली और एक दूसरे के साथ हंसी खुशी रह रहे थे। हालांकि बीते शनिवार को अचानक शेफाली की मृत्यु हो जाने से पराग त्यागी को एक गहरा सदमा लगा है, जिससे उबर पाना आसान नहीं।

इसी दौरान शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार से चंद मिनट पहले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी शेफाली का अंतिम संस्कार करने से पहले उनके माथे पर चूमते हैं और जोर जोर से रोने लगते हैं। पराग त्यागी के इस इमोशनल वीडियो को देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं।
शेफाली जरीवाला का वायरल वीडियो:
वहीं दूसरी ओर, शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार अब पूरी तरह से हो गया है और इसी दौरान अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को विसर्जित करने की प्रक्रिया को भी संपन्न किया जा चुका है। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर दिखाई दे रहा है जिसमें पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की अस्थियों को लेकर समुद्र के किनारे खड़े हुए हैं,वहाँ वह काफी इमोशनल हैं और रो रहे हैं। उनके पास खड़े हुए फैमिली मेंबर्स पराग को दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएँ:
इस तरह के मौके अक्सर देखने को नहीं मिलते हैं,पर शेफाली जरीवाला से जुड़े हुए इन सभी वायरल वीडियो को देखकर नेटिज़न्स काफी दुखी हैं और यही कारण है कि सभी की आँखें नम हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर कई यूज़र अपनी प्रतिक्रियाएँ देते हुए नज़र आ रहे हैं,जहाँ एक मुस्लिम यूज़र ने लिखा है,
“मेरे अल्लाह की कुदरत देखें कि कयामत के दिन इस जली हुई राख, जो समंदर में मिल चुकी है, उसको इकट्ठा कर दोबारा इस से इस लड़की को ज़िंदा कर देगा ❤️❤️❤️❤️ सुब्हानअल्लाह” वहीं एक दूसरा यूज़र लिखता है, “भगवान इनकी आत्मा को शांति दे 😢🙏🏽🥹” तो वहीं एक तीसरा यूज़र लिखता है, “भाई लोग, बहन लोग, सबको दुनिया से जाना है, किसी को रहना नहीं है।
इस लिए काम ऐसा करें कि सब लोग नाम के साथ अच्छी तारीफ करें। यही यादें रहती हैं, इंसान नहीं। अच्छा कर्म करें, अच्छा नाम रहेगा ❤️❤️” इन सभी सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं को देखकर इस बात का अच्छे से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सभी लोग शेफाली की मृत्यु से काफी दुखी हैं।
READ MORE