Shamita shetty birthday movies and reality shows:बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी आज 46 साल की हो गई है, काफी मेहनत के बाद भी शमिता को फिल्मी करियर में सफलता नहीं मिली, हालांकि वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की वजह से आए दिन मीडिया की नजरों में आती रहती है,साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय ले आती है चलिए जानते है उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते।
पहली फ़िल्म ब्लॉकबस्टर फिर हुई फ्लॉप
शमिता शेट्टी एक इंटीरियर डिजाइनर है उन्होंने फिल्मी करियर में साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से कदम रखा, उन्होंने ‘मोहब्बतें’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू किया जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।
इसके बाद इनकी साल 2004 और 2005 मे अग्निपँख, फरेब और वजह फ़िल्म आई और यह तीनो फिल्मे डिज़ास्टर साबित हुई है इसके बाद ज़हर और बेवफा दोनों ब्लो एवरेज थी इसी के साथ कैश फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई और इस तरह से इनका फ़िल्मी करियर सफल नहीं हुआ और उन्होंने फिल्मो से दूरी बना ली।और कई सालो के बाद 2023 मे शमिता ‘दा तेनैन्ट’फ़िल्म मे भी नजर आए जिसे आलोचको से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
पर्सनल लाइफ रहीं चर्चा मे
शमिता शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाती है, बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 मे शमिता शेट्टी काफ़ी चर्चाओ मे रहीं एक तरफ उनका और तेजस्वी प्रकाश का झगड़ा लाइमलाइट मे था वहीँ दूसरी तरह वह बिग बॉस के घर में राकेश बपट के साथ रिलेशनशिप में नजर आ रही थी,
बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी शमिता और राकेश का रिश्ता चलता रहा पर कुछ समय बाद वह दोनों अलग हो गए, इसके बाद वह अभिनेत्री संजीदा शेख के एक्स हस्बैंड आमिर अली के साथ चर्चाओं में आई मीडिया मे यह खबर थी कि शमिता और आमिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर कुछ समय बाद आमिर अली ने अपनी एक वीडियो के जरिए फैंस को बताया कि यह सिर्फ एक अफवाह है वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, हालांकि शमिता अब सिंगल है।
रियलिटी शोज का भी रहीं हिस्सा
शमिता शेट्टी केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियलीटी शोज में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी है, वह बिगबॉस ओटीटी सीजन 1 मे कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थी हालांकि वह शो की विनर नहीं रहीं पर उन्हें दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया और शायद इसी वजह से उन्हें बिग बॉस सीजन 15 में आने का दोबारा मौका मिला यहां पर शमिता को ट्रॉफी तो नहीं मिली पर वह तेजस्वी प्रकाश के साथ झगड़ो और राकेश बापट के साथ रिलेशनशिप की वजह से लाइमलाइट में रहीं।
इसके अलावा शमिता शेट्टी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी मे भी नजर आई थी जिसमें उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और वह टॉप फाइनलिस्ट का हिस्सा भी बनी थी।
खुद की इंटीरियर डिज़ाइनर कंपनी
शामिता को एक्टिंग के साथ साथ इंटीरियर डिजाइनिंग का भी शौक था, फिल्मी दुनिया से तो दूरी बना ली पर उन्होंने अपने इस शौक को जारी रखा, और लंदन से इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स पूरा किया, अब उनकी खुद की इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है जिसका नाम गोल्डन लीफ है वह उससे अच्छा खासा पैसा कमाती है।
READ MORE
कौन है पांचवा सुपरहीरो, ऐसे कई राज़ जानने के लिए देखें ये एपिसोड
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट, क्या अब हैं तीसरे रिलेशनशिप में,यहाँ जानिए सच्चाई