सीमा सिंह की बेटी में शाहिद ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

by Anam
Shahid Kapoor dance performance viral video

Shahid Kapoor dance performance viral video:बुधवार की रात 16 अप्रैल को एक जश्न सुर्खियों में आ गया यह फंक्शन था सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की शादी का जिसमें बड़े बड़े स्टार्स भी शामिल हुए।

खासकर शाहिद कपूर के डांस परफोर्मेंस ने फंक्शन में चार चांद लगा दिए और चर्चा का विषय बना।उनकी डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।आइए जानते है कौन है सीमा सिंह और कैसा रहा उनका यह फंक्शन।

कौन है सीमा सिंह:

सीमा सिंह मुंबई की जानी मानी बिजनेस वूमेन है जिन्होंने खुद को फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री में स्थापित किया। यह उनकी बेटी मेघना सिंह की शादी समारोह था उन्होंने सौरभ सिंह से शादी की। इससे पहले 2025 के जनवरी के महीने में उनका सगाई समारोह रखा गया था और उसमें भी कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए थे जिसमें शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे सितारे शामिल थे उस समय उनका सगाई समारोह भी चर्चा में रहा।इस शादी समारोह में सीमा सिंह शिमरी सारी पहने रॉयल लुक में दिखाई दी वहीं उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

शाहिद कपूर का वायरल वीडियो:

शाहिद कपूर ने इस समारोह में स्टेज पर आग लगा दी उन्होंने इतना शानदार परफोर्मेंस दिया कि लोग तालियां बजाते नहीं थक रहे थे और साथ ही उनके डांस के साथ खुद भी थिरक रहे थे।शाहिद ने ‘शाम शानदार’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसे गानों से सीमा सिंह के समारोह को भी शानदार बना दिया।

साथ ही उनके डांस की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वहीं उनके फैंस इस वीडियो को देख तारीफे करते नहीं थक रहे।कुछ यूजर्स ने लिखा “इस उम्र में शहीद की हॉटनेस दिन पर दिन बढ़ रही है” वहीं एक ने लिखा “बेस्ट डांसर” तो एक ने लिखा “शाहिद यू रॉक”।

बॉलीवुड सेलेब्स की उपस्थिति:

सीमा सिंह की बेटी का शादी समारोह की भव्यता, मनोरंज,खान पान और डांस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा खास कर शाहिद कपूर के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने।

इसके साथ ही इस शादी समारोह में शाहिद कपूर के साथ शिल्पा शेट्टी ,कारण जौहर और आदित्य रॉय कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स की उपस्थिति की खबरें भी आ रही है।हालांकि उनकी कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई है पर रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सितारे भी इस समारोह का हिस्सा थे।

READ MORE

राधिका मदान ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Found हिंदी डबिंग रिलीज़ ओटीटी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में

जाने Good Bad Ugly ओटीटी रिलीज़

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now