Radhika Madan breaks silence on plastic surgery rumours:राधिका मदान बॉलीवुड कि उभरते हुए सितारों में से एक है जिन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में काम किया है आजकल वह अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
नेटीजंस का दावा है कि राधिका ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है इस बात को तब उठाया गया जब राधिका का एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें उनका चेहरा पहले से काफी अलग नजर आ रहा था। अब इन अफवाहों पर राधिका ने चुप्पी तोड़ी है चलिए जानते हैं प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राधिका मदान ने क्या कहा।
क्या था पूरा मामला:
कुछ समय पहले राधिका मदान एक इवेंट में गई थी जहां पर उन्होंने ब्लैक कलर की एक ड्रेस पहनी थी, इस वीडियो में वह खूबसूरत तो दिख रही थी लेकिन उनके चेहरे के नैन नक्श पूरी तरह से बदले हुए से नजर आ रहे थे, जिसमें राधिका के होंठ उभरे हुए थे और उनकी नाक में भी बदलाव देखने को मिले। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात का दावा किया कि राधिका मदान ने फिलर्स और बोटोक्स का सहारा लिया है।
सोशल मीडिया रिएक्शंस:
वीडियो वायरल होते ही राधिका मदान को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा सोशल मीडिया यूजर्स में कुछ यूजर्स ने राधिका को एक्ट्रेस मोनी रॉय से भी कंपेयर किया जो कि पहले से ही प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह के घेरे में आ चुकी हैं। कुछ यूजर्स ने उनके इस लुक को बुरा कहा तो वहीं कुछ ने राधिका मदान के इस लुक की तारीफ भी की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई जिसमें एक यूजर ने लिखा।
“लोग अब भगवान के द्वारा दी गई खूबसूरती पर नहीं इंसानों द्वारा खूबसूरती पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं”
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि “रियल फेस ऑलवेज ब्यूटीफुल”।
राधिका ने थोड़ी चुप्पी:
सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही ट्रोलिंग से राधिका मदान ने परेशान होकर चुप्पी तोड़ दी है और स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि उनके लुक्स में जो भी बदलाव आए हैं वे सभी मेकअप, लाइटिंग और कैमरा एंगल्स की वजह से दिख रहे हैं। साथ ही राधिका यह भी कहती हैं कि वह अपने नेचुरल लुक से काफी खुश है। इसके अलावा राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया उन्होंने लिखा
“मैं वही हूं जो मैं हूं और मुझे खुद पर गर्व है, लोग हमेशा जज करेंगे लेकिन हमें अपने सच को जीना चाहिए”
ट्रोलर्स को जवाब देंने पर फैंस ने उनका समर्थन भी किया उनकी ईमानदारी और कॉन्फिडेंस को उनके चाहने वालों की ओर से काफी सराहना मिली।
READ MORE