Jab We Met 2 बन सकती है,शाहिद ने दिया ग्रीन सिंग्नल

Shahid gave green signal that Jab We Met 2 can be made

इम्तियाज अली की जब वी मेट जिसके मुख्य कलाकार में हमें शाहिद कपूर और करीना कपूर देखने को मिले थे आप में से बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे की जब वी मेट फिल्म बनने से पहले यह दोनों रिलेशन में थे,पर जब वी मेट बनने के दौरान ही अचानक से इन दोनों ने अपने-अपने रस्ते अलग कर लिए और इस रिलेशन को पूरी तरह से खत्म कर दिया था।

पर इम्तियाज़ अली ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया के इन दोनों के ब्रेकअप होने के बाद भी मुझे शूटिंग करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आयी शूटिंग बिलकुल वैसी ही चली जैसी की चल रही थी। इस बात सी अन्दाज़ा लगाया जा सकता है के यह दोनों अपने काम को लेकर कितने वफादार है।

Jab We Met 2 बन सकती हैशाहिद ने दिया ग्रीन सिंग्नल

शायद शाहिद और करीना इस बात से अनजान थे के ये दोनों जिस आखिरी फिल्म में काम कर रहे है वो आगे चलकर इतनी बड़ी हिट होने वाली है । जब वी मेट ने करीना कपूर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया,वजह थी इनकी शानदार एक्टिंग। शाहिद कपूर का इनोसियंट रोल भी दर्शको को बहुत अच्छा लगा फिल्म के सभी गाने सुपर डुपर हिट थे ।

अब जब आइफा अवार्ड के दौरान शाहिद कपूर और करीना 18 साल के बाद मिले तो शोशल मिडिया पर फैन की ख़ुशी का ठिकाना न रहा, हो भी क्यों न बॉलीवुड का क्रेज़ लोगो के दिलो में था ही इतना।

जब वी मेट 2 का इंतज़ार इसके फैन को हमेशा से रहा पर जिस तरह से 43 वर्ष के होने के बाद भी यह दोनों एक दूसरे को इग्नोर कर रहे थे,इसे देख कर लगता था के शायद नामुमकिन ही हो के अब जब वी मेट 2 हमें आती दिखे,पर शाहिद कपूर के द्वारा दिए गए एक स्टेटमेंट ने यहाँ थोड़ी आस तो ज़रूर भर दी,आइये जानते है क्या कहा शाहिद ने ।

क्या बनेगी जब वी मेट २

जब पत्रकारों ने आइफा अवार्ड के दौरान शाहिद कपूर से पूछा के भविष्य में क्या हमें जब वी मेट आती दिख सकती है तब शाहिद ने जवाब देते हुए कहा के मै तो बस एक एक्टर हूँ आपको यह सवाल फिल्म के निर्देशक और राइटर से पूछना चाहिये मुझे पता है जब वी मेट एक शानदार फिल्म है भविष्य में अगर एक नयी स्क्रिप्ट के साथ जब वी मेट २ शुरू होती है तो मै इसका हिस्सा ज़रूर बनना चाहूंगा।

इससे शाहिद और करीना के फैन में एक होप तो बनी के शायद हमें दोबारा से जब वी मेट 2 देखने को मिले।

निष्कर्ष

जब वी मेट बन सकती है अगर इम्तियाज अली चाहे तो जिस तरह से अब बॉलीवुड में रीमेक का प्रचलन बड़ा है इसे देखते हुए शायद अब जब करीना और शाहिद में बोल चाल भी हो गयी है तब मेकर इसे बनाने की सोचे पर इसके लिए ज़रूरत होगी एक अच्छी कहानी की और साथ ही शाहिद और करीना के पास जब वी मेट के लिए डेट का उपलब्ध होना।

क्यों की अभी यह दोनों ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बहुत ज़ादा बिज़ी है पर फैन की डिमांड को देखते हुए जब वी मेट २ हमें भविष्य में शायद बनती दिखे हम तो यही चाहते है के जब वी मेट बने और यह दोबारा से एक सफल फिल्म साबित हो।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

शाहरुख़ सलमान को संभल जाओ बोलने वाला कौन है ड्रैगन,कब होगी इनकी फिल्म हिंदी में रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment