क्रिएटर डैन एरिक्सन द्वारा बनायीं गयी सेवेरंस के सीजन 2 को Apple TV+ पर, सभी एपिसोड को 21 मार्च से उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसमे टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते है। सीजन वन की कहानी को जहा से खत्म किया था वही से इसके दूसरे सीजन की कहानी शुरू की गयी है।
पहले सीजन की बात करें तो शो में लूमन इंडस्ट्री नाम की एक कम्पनी को दिखाया गया है।जहा के लोग काम करते है तो इन्हे अपनी बाकी की ज़िंदगी के बारे में याद नहीं रहता और काम करने के बाद इन्हे अपने काम के बारे में भी कुछ याद नहीं होता,जो इसे एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज बनाता है।
कैसा है सेवेरंस का सीजन 2
इसके सीजन वन की बात करें तो वह एक सुपरहिट सीरीज थी।अगर अपने इसके सीजन वन को देखा होगा तो यह बात अच्छे से जानते होंगे के किस तरह से इस शो ने हमारे दिमाग को घुमाया था। मार्क स्काउट नाम का एक आदमी जो लूमन नाम की कम्पनी में काम करता है मार्क को ऐसा लगता है के इसकी पत्नी मर चुकी है पर इसकी पत्नी जेम्मा अभी मरी नहीं है,वह दूसरे नाम से इसी कम्पनी में काम कर रही है।
लूमन अपनी कम्पनी में एक ऐसा वर्क कल्चर बनाने में लगा हुआ है जिसमे इंसान इंसान न रह कर रोबोट के जैसा काम करें। जब वो काम करें तो उसके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ काम चले बाहरी दुनिया के बारे में इसे कुछ भी याद न रहे ,यह बहुत इंट्रेस्टिंग कहानी है जो पूरे दस एपिसोड में बांध कर रखने में कामयाब रहती है।
सीजन 2 शायद आपको लग रहा हो सीजन 1 के जैसा न हो,तो यहाँ पर आप बिलकुल गलत है सीजन वन की तरह ही यहाँ सीजन 2 भी देखने को मिलता है।
मेरी राय में इसे 2025 का बेस्ट शो कहा जा सकता है। अगर आपको एक साइंस फिक्शन फिल्मो को देखना पसंद है और अभी तक आपने Severance को नहीं देखा है तो आप बहुत कुछ मिस करने वाले है। सेवरेंस का मतलब होता है एक ही चीज़ को दो जगह करना यहाँ सेवरेंस शब्द का इस्तेमाल दिमाग को बाटने के लिए किया गया है।
पर ये सीजन उन दर्शको के लिए नहीं बना है जिन्हे मास मसाला फिल्मे देखना पसंद है। यहां हर सीन में कुछ धमाकेदार देखने को नहीं मिलता। इस शो को देखने के लिए पेशेंस की ज़रूरत पड़ने वाली है।
सेवरेंस के निगेटिव पॉइंट ?
जैसा की हमने ऊपर बताया है के यह फिल्म ‘पुष्पा’ जैसी ऑडियंस के लिए नहीं बनी है कहानी काफी धीमी गति से आगे बढ़ती है सीजन 2 में कुछ राज अभी भी छिपे हुए है,जिनके ऊपर से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है वो सब अब हमें इसके सीजन 3 में आता दिखेगा,जिस बात की जानकारी एप्पल प्लस ने आधिकारिक रूप से दे दी है के सेवरेंस का सीजन 3 आएगा ।
निष्कर्ष
भारतीय दर्शक के लिए निराशा सिर्फ इतनी है के यह शो फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखा जा सकता क्युकी यहां एडल्ट सीन वल्गर भाषा और खून खराबे वाले सीन दर्शाये गये है । मेरी तरफ से शो के फ्रेश और यूनीक कॉन्सेप्ट की वजह से दिए जाते है पांच में से चार स्टार।
READ MORE