Newtopia Season 2:क्या आएगा न्यूटोपिया का सीजन 2 यहाँ जानिए

NeoTopia season 2 will be released or not

NeWTopia season 2 will be released or not:न्यूटोपिया 2025 का बेस्ट जॉम्बी ड्रामा है,जिसके पहले एपिसोड को 7 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया था,और 21 मार्च 2025 को शो के सीजन 1 का अंत एपिसोड 8 के साथ कर दिया गया है। 8 एपिसोड की यह मिनी सीरीज है जिसके हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 53 मिनट के आसपास है। शो में आपको कॉमेडी एक्शन लव रोमांस थ्रिलर सस्पेंस और फैंटेसी सब कुछ देखने को मिलता है।

किम जिसू और पार्क जेओंग-मिन जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग मुख्य किरदारों के रूप में देखने को मिलेगी। इनके अलावा होंग सेओ-ही कांग यंग-सेओक किम जून-हान तंग जून-सांग आदि साइड कैरेक्टर के रूप में दिखेंगे।शो का डायरेक्शन ‘यून संग-हयून’ जैसे डायरेक्टर ने किया है जिन्होंने इससे पहले टाइम टू हंट और ब्लीक नाइट जैसे हाईएस्ट रेटिंग वाले कोरियन शोज का डायरेक्शन दिया है साथ ही इन शोज के यह स्क्रीनराइटर भी हैं।

शो की कहानी मुख्य रूप से सोल्जर्स की एक टुकड़ी के साथ आगे बढ़ती है जिन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान जॉम्बीज के जानलेवा हमले वाली सिचुएशन से निपटना पड़ता है। दूसरी ओर किम जिसू कांग येओंग-जू के रूप में अपने बॉयफ्रेंड के इंतजार में अटूट विश्वास और प्यार के साथ प्रस्तुत की गई है। कहानी इतनी इंटरेस्टिंग तरीके से आगे बढ़ती है कि आप एक एपिसोड देखने के बाद अगला एपिसोड जरूर देखना चाहेंगे।अब इस कोरियन शो न्यूटोपिया के सभी एपिसोड प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में आप आसानी से इंजॉय कर सकते हैं।

न्यूटोपिया एपिसोड 8 स्टोरी:

एपिसोड 8 की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा कि ली जै-युन खुद को जॉम्बीज से बचाते हुए होटल की दो मंजिला इमारत से बियर के गुदगुदे कॉस्ट्यूम पहनकर कूद जाता है और वो जिंदा भी बच जाता है। दूसरी तरफ कांग येओंग अपनी जान कुछ गुंडों से बचाती हुई एक ट्रेन में जाकर छुप जाती है जहाँ उसे गुंडों के साथ-साथ जॉम्बीज का भी सामना करना पड़ता है।

ली जै-युन तो अपनी जान बचाकर होटल से नीचे आ जाता है,लेकिन अपने जिंदा बचे साथियों को बचाने के लिए उसके दिमाग में क्या आता है जिसके लिए वह एक कॉर्ड को जिपलाइन की तरह यूज करके नीचे आने के लिए कहता है इसमें इन सब को कामयाबी मिल जाती है।

जब कांग येओंग खुद को सुरक्षित पाती है तो सबसे पहले अपनी माँ को फोन करती है और उसे बताती है कि वो ली जै-युन से नहीं मिल पायी है। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसी सिचुएशन आ जाती है कि दोनों का आमना-सामना हो जाता है और यह दोनों एक-दूसरे से मिल जाते हैं।

कांग येओंग उस लड़के को खोजने की बात करती है,तभी जै-युन को पता चलता है कि अब वो जिंदा नहीं है लेकिन ये लोग कांग येओंग से बहाना करके कि वो जिंदा है और बाहर निकल गई है कांग येओंग को भी उस खतरनाक जगह से सुरक्षित बाहर ले जाते हैं।अब ये सब एक साथ सियोल नाम के शहर से बाहर चले जाते हैं और जेजू आइलैंड पर जाने का फैसला करते हैं।

क्या आएगा न्यूटोपिया का सेकंड सीजन?

जिस तरह से इस सीरीज का अंत किया गया है कहानी का सेटिस्फाइंग एंड देखने को मिला है। अच्छी खासी कॉमेडी के साथ एक बहुत ही सीरियस टॉपिक को फैंटेसी के साथ शो में प्रस्तुत किया गया है। शो को आईएमडीबी पर 6.7 स्टार की रेटिंग मिली है। ओपन एंडिंग के साथ शो को खत्म किया गया है जिसका सीजन 2 आने की कोई उम्मीद नहीं है।

लेकिन अगर आपको एक ऐसा शो देखना है जिसमें थ्रिलर सस्पेंस फैंटेसी के साथ एक अच्छी रोमांटिक कहानी देखने को मिले तो आप इसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में एंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Chhava:कन्फर्म ओटीटी रिलीज डेट जाने

Good American Family:जियो हॉटस्टार पर आई गुड अमेरिकन फैमिली का फुल हिंदी रिव्यू

ranbir kapoor:जाने कौन है आलिया से पहले रणबीर कपूर की पहली पत्नी ?

Locked 2025: जब कार की चोरी बन जाए,चोर का जंजाल”

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment