अमेज़न एम एक्स प्लेयर की सीरीज स्कूल फ्रेंड्स का सीजन 3 का जो दर्शक इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए आ गया है स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 का ट्रेलर, जिसमे लव, फाइट, इमोशंस और दोस्ती सब कुछ मिलने वाली है।
इससे पहले इसके 2 सीजन आ चुके है और दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतज़ार था।इस बार सीरीज मे नविका कोटिया, आदित्य गुप्ता, अंश पांडे,मानव सुनेजी, और अलीशा परवीन है, साथ ही इस बार ब्यूटीफुल एक्टर्स आशनूर कौर की एंट्री भी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर कैसा है?
आज 18 फरवरी को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें शुरुआत होती है अनिर्बान (आदित्य गुप्ता) और स्तुति (नविका कोटिआ) के झगड़े और पैच अप से जिसके बाद एंट्री होती है स्कूल में आए एक नए स्टूडेंट यशिका (अशनूर कौर) की जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, यशिका आ जाती है
अनिर्बान और स्तुति के बीच जिससे होती है बहुत सारी कन्फ्यूजन और मिस अंडरस्टैंडिंग साथ ही स्कूल मे लगता है जंक फ़ूड और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर बैन, अब क्या यह सारे दोस्त मिलकर इस बैन को हटा पाएंगे।
1 मिनट और 32 सेकंड के इस ट्रेलर में फुल ऑन मस्ती, ड्रामा,रोमांस और कॉमेडी दिखाई गई है जिसे देखकर लग रहा है कि दर्शकों को इस आने वाले सीजन में बहुत मजा आने वाला है, अशनूर कौर की एंट्री सीरीज को और भी ज्यादा एक्साइटिंग बना सकती है।

यंग जनरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन:
यह सीरीज यंग जनरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है इसमें स्कूल लाइफ में हो रहे प्यार में पंगे और दोस्ती में खट्टी मीठी नोक झोक को बखूबी दिखाया गया है, जिसे आज कल के लड़के लड़कियां काफी ज्यादा रिलेट कर पाएगी साथ ही आशनूर कौर की एंट्री से भी सीरीज को पॉजिटिव रिस्पांस मिलने वाले हैं, आशनूर कौर एक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिनकी मिलियन में फॉलोइंग है उसे हिसाब से अशनूर के फैंस इस सीजन को मिस नहीं करेंगे।
क्या सीजन 3 पिछले सीजन से बेहतर होगा:
स्कूल फ्रेंड्स के सीजन वन को बहुत ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली, सीजन वन में क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली, फिर आया सीजन 2 जिसे पिछले सीजन से बेहतर बताया गया सीजन 2 में पिछले सीजन से थोड़ा ज्यादा मैच्योरिटी दिखाई गई थी और अब इसका सीजन 3 भी आने वाला है जिसके ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस बार इस सीरीज में और भी सुधार देखने को मिल सकता है कहानी थोड़ी अलग नजर आ रही है वहीं नए कलाकार की एंट्री सीरीज को और भी ज्यादा रोमांचक बना सकती है।
पिछले दिनों को याद दिलाती:
स्कूल फ्रेंड्स एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है, जिसमें स्कूल के समय की छोटी-छोटी चीजों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है जिसे किसी भी उम्र के व्यक्ति देखकर अपने स्कूल लाइफ से रिलेट कर सकते हैं और स्कूल की पुरानी यादो को ताज़ा करेंगे।वहीँ टीन ऐज की लाइफ के उतार-चढ़ाव, इमोशंस और बचपने को बखूबी दर्शाया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kanneda Teaser Review: तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर







