Saripodhaa Sanivaaram Review hindi:डायरेक्टर विवेक ने नानी की फिल्म सूर्या सैटरडे को इस 29 अगस्त से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया है 174 मिनट की इस फिल्म का बजट है 90 करोड़ रूपये। फिल्म में हमें नानी के साथ एस जी सूर्य और प्रियंका अरुण मोहन भी दिखेंगे। इस फिल्म के लिए नानी ने दिलो जान से प्रमोशन किया है हिंदी डब में भी ये फिल्म रिलीज़ की जाएगी तो इसके लिए लिए नानी ने हिंदी पट्टी में भी इसका प्रमोशन किया है ।
इस फिल्म को लेकर नानी बहुत ज़ादा आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे है। डायरेक्टर विवेक ने 2022 में इस फिल्म से पहले भी नानी के साथ Ante Sundaraniki फिल्म बनाई थी 30 करोड़ के बजट में बनाई गयी Ante Sundaraniki फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।आइये जानते है के कैसी है ये फिल्म क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।
Suryas Saturday फिल्म रिव्यु
फिल्म के पहले हिस्से में ही ये फिल्म अपने से आपको पूरी तरह जोड़ लेती है फिल्म के हर किरदार के पास कुछ न कुछ होता है करने को। डायरेक्टर ने फिल्म के स्क्रीन प्ले को बहुत मज़बूती से बांध कर रक्खा है जो कही से भी हिलता हुआ दिखाई नहीं देता है। फिल्म का पहला हिस्सा हो या दूसरा हिस्सा ये फिल्म आपको पूरी तरह से एक्साइटमेंट से भर देगी। क्या है फिल्म में शनिवार का मतलब ये तो आप फिल्म देख कर ही पता लगा सकते है।
पूरी फिल्म में नानी हैंडसम दिखाई दिए है।बात की जाये अगर सूर्या की तो उनकी भी एक्टिंग भी ठीक है। फिल्म का बीजीएम अच्छा है प्रोडक्टीन वैलु भी ठीक ठाक है। फिल्म में नैनी अपना चेहरा लाल रंग के कपडे से ढकते है फिर एक्शन करते है आखिर वो ऐसा क्यों करते है ये सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है। फिल्म में हमे ड्रामा एक्शन साइक्लोजी सब कुछ एक जगह पर मिलने वाला है। अगर आपको साइको वाले रोल पसंद आते है तो ये फिल्म आपके लिए है।
क्या डिलिवर्ड करने वाली है ये फिल्म एक आम दर्शक को
Saripodhaa Sanivaaram एक तेलगु मॉस एक्शन फिल्म है फिल्म की कहानी बिलकुल वैसी ही है जैसा की हमें इसके ट्रेलर में देखने को मिलता था। फिल्म का हीरो जो की थोड़ा साइको है एक पुलिस वाला दिखाया गया है वो उससे भी ज्यादा साइको है। अब दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ते दिखाये जाते है।अगर इस फिल्म का रिव्यु एक लाइन में किया जाए तो ये एक एवरेज फिल्म है।
कहानी में हमें कुछ भी नया जैसा देखने को नहीं मिलता है। इससे पहले इस तरह की स्टोरी आपने साऊथ की फिल्मो में बहुत बार देख रक्खी होगी। कहानी बिलकुल सीधी साधी सी है। जिसे हम ना जाने कितनी बार देख चुके है। फिल्म देख कर ऐसा लगता है के डायरेक्टर साहब ने वही कहानी दिखाने की कोशिश की है जो हमेशा से सक्सेस रहती है। नानी और सूर्या के किरदार पर पूरी तरह से फोकस किया गया है।
करेक्टर के इंट्रो को काफी अच्छे से प्रजेंट किया गया है जो इम्प्रेसिव दिखाई पड़ता है। फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत अच्छा है सूर्या और नानी जब एक साथ दिखाए जाते है तो उनको देख कर आपका पैसा वसूल होने वाला है। एक्शन सीन प्रोडक्शन वैलु सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छा है पर थोड़ा स्लो मोशन का इस्तेमाल ज़ादा किया गया है। फिल्म का बीजीएम बहुत अच्छा है नानी ने अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। बात की जाए सूर्या की तो इन्होने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है
फिल्म की एडिटिंग को सही से नहीं किया गया है क्युकी फिल्म की लेंथ बहुत लम्बी है इसे थोड़ा छोटा किया जा सकता था पर एडिटर ने यहाँ पर थोड़ी सी मिस्टेक कर दी।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से 3 स्टार दिए जाते है।
B.A PASS जैसी फिल्म के दीवानों के लिए आई है यह फिल्म।