नानी को यमराज और चित्रगुप्त वाली परसनाल्टी के तौर पर दिखाया गया

saripodhaa sanivaaram teaser review HINDI

saripodhaa sanivaaram teaser review HINDI:सरिपोधा सनिवाराम फिल्म तेलगु के साथ ही हिंदी में भी हमें देखने को मिलने वाली है हिंदी में सरिपोधा सनिवाराम का नाम सूर्या शनिवार होगा। मेकर ने इस फिल्म का बहुत अच्छे से तीन मिनट का लम्बा ट्रेलर काटा है। ट्रेलर को देख कर ऐसा लगता है के मेकर ने अपना पूरा ध्यान फिल्म के स्क्रीन प्ले और करेक्टर पर दिया है। इसकी ये वजह है के ट्रेलर में ऐसा कुछ भी छिपाया नहीं गया है जिससे इसकी स्टोरी रिवाल्व हो।

ट्रेलर शुरुवात से लास्ट तक आप को पूरी तरह से खुद से जोड़े रखने में कामयाब होता है। एक इंटरव्यू में सूर्या ने फिल्म के बारे में खुल के बात की थी उन्होंने फिल्म की स्टोरी के बारे में कुछ भी नहीं छिपाया उन्होंने ये भी कहा के मेकर के द्वारा ऐसी हिदायत नहीं दी गयी है के हम फिल्म के बारे में मीडिया से कुछ छिपाए। इसको सुनकर ऐसा लगता है के फिल्म से जुड़े सभी लोग फिल्म को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट है।

3

PIC CREDIT INSTAGRAM

फिल्म में एस जे सूर्या ने एक पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले किया है जो लोगो को बहुत परेशान करता है। फिल्म की बेसिक लाइन को उठा कर ही मेकर ने इस ट्र्रेलर को कट किया है एस जे सूर्या का वो एंग्री लुक देख कर ऐसा लगता है के फिल्म हमें अपने स्क्रीन प्ले के माध्यम से कुछ एक्साइटिंग प्रोवाइड करा सकती है।

ट्रेलर में विलन यानी सूर्या की इंट्री को पहले दिखा कर मेकर ने नानी की इंट्री को और भी दमदार बनाने की कोशिश की है जो की काफी हद तक सही भी रहा है सूर्या को फिल्म में असुर की तरह दिखाया जाने वाला है ट्रेलर के एक सीन में जब एक लड़का एस जे सूर्य से बस इतना ही पूछता है के सर बाथरूम कहा है तब सूर्या बस इतनी सी बात से उस लड़के को बुरी तरह से पीटने लगता है। सूर्या के करेक्टर को फिल्म के एक गाने में नरका सुर के साथ जोड़ा गया है।

90 के दशक में दूरदर्शन पर टीवी शो आते थे पुराणों पर,उन शो में जब असुर लोग आते थे तब तो लोग इधर उधर डर के भागने लगते थे बस वैसा ही जब सूर्या अपनी गाड़ी से आते है तब लोग उससे डर के भागने लगते है। नानी की एंट्री बहुत शांत तरीके से दिखाई गयी है इंट्री देख कर ऐसा लगता है के फिल्म में इनका करेक्टर बहुत क्रेटिव है वो एक दम से अग्रेसिव होने वाला नहीं है। पूरे हफ्ते में नानी का करेक्टर सिर्फ शनिवार को ही एक्शन करता नज़र आएगा।

फिल्म में नानी को यमराज और चित्रगुप्त वाली परसनाल्टी के तौर पर दिखाया गया है फिल्म का BGM बहुत अच्छा है।ट्रेलर से एक बात तो साफ होती है के शनिवार के इलावा अगर नानी के सामने कोई किसी को मारता है डराता है तब नानी कुछ भी नहीं करेगा पर इसका एक लेखा जोखा बना कर वो शनिवार को इन सबका हिसाब करता है।

नानी को बचपन से ही गुस्सा बहुत आता था कुछ भी अपने सामने गलत होते हुए देख नहीं पाता था बचपन से ही वो लड़ाई करता था लोगो को मारता रहता था। फिर उसकी माँ ने कहा पूरे हफ्ते में लड़ाई करने से अच्छा तू शनिवार को लड़ा कर कम से कम हफ्ते के ६ दिन तो मै सुकून से रह सकुंगी नानी को एक लाल कपड़ा अपने मू पर बांधता दिखाया गया उस सीन में ऐसा लगता यही के शायद वो लाल कपड़ा उसकी माँ का है जो की अब इस दुनिया में नहीं रही।

1 4

PIC CREDIT IMDB

फिल्म पूरी तरह से मास होने वाली है अगर आप एक मास ऑडियंस है तो आपको ये फिल्म जोरूर पसंद आएगी Saripodha Sanivaram में नानी की हिंदी डबिंग किसने की (Saripodha Sanivaram Hindi Dubbing Artist)

KGF में यश को अपनी आवाज़ देने वाले डबिंग आर्टिस्ट सचिन गोले ने दी है Saripodha Sanivaram में नानी को अपनी आवाज़ यश पर सचिन गोले की आवाज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया था। इसके साथ ही सचिन ने धनुष,नितिन ,प्रभास श्रीनू ,शिवकार्तिकेवन,विजय सेतुपति,सुहास,आर्या,इन सभी कलाकारों को अपनी आवाज़ दी है पर इनको सबसे ज्यादा जो सफलता मिली थी वो KGF फिल्म से मिली थी।

किस दिन रिलीज़ होगी सूर्या शनिवाराम saripodhaa sanivaaram release date

इस फिल्म की रिलीज़ डेट की अगर बात की जाये तो इसे 29 August 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जायेगा फिल्म का रनिंग टाइम 170 मिनट का है इस फिल्म की डायरेक्शन और राइटिंग की है विवेक ने फिल्म में नानी एस जे सूर्या के साथ चिरंजीवी भी दिखाई देने वाले है। वही अगर इस फिल्म के बजट की बात की जाये तो इसका बजट है 90 करोड़ रूपये का।

saripodhaa sanivaaram फिल्म को किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायगा (saripodhaa sanivaaram ott)


DVV इंटरटेनमेंट के बैनर तले नानी की फिल्म saripodhaa sanivaaram को OTT राइट्स की डील हो चुकी है इसे नवम्बर के महीने आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है वो भी हिंदी में।

कौन है वो म्यूज़िक डायरेक्टर जिन्होंने दी है saripodhaa sanivaaram फिल्म में म्यूज़िक (saripodhaa sanivaaram music director)


कम्पोजर म्यूज़िक प्रोडूसर और सिंगर केरला में जन्मे Jakes Bejoy ने इस फिल्मं में अपना म्यूज़िक दिया है। इन्होने अपनी करियर की शुरवात एंजेल फिल्म जो की 2014 में आयी थी इस फिल्म में म्यूज़िक डायरेक्शन के रूप में किया था। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा में भी Jakes Bejoy जी ही म्यूज़िक दे रहे है।

Border 2 आयुष्मान खुराना का नाम हुआ टीम से बाहर, फौजी वरुण धवन हुए बटालियन में शामिल

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment