90 करोड़ की इस फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है वो भी हिंदी में ।

SARIPODHAA SANIVAARAM 26 SEP OTT Release

SARIPODHAA SANIVAARAM 26 SEP OTT Release :सरिपोड़हा सनिवाराम जिसमे हमें नानी एस जे सूर्या देखने को मिलते है। इस फिल्म को 29 अगस्त 2024 को रिलीज़ किया गया था। हिंदी दर्शक और नानी के फैन को इस फिल्म के OTT प्रीमयर का काफी टाइम से इंतज़ार था और उनका इंतज़ार अब खत्म हुआ क्युकी नेटफ्लिक्स ने इस बार किसी फिल्म को OTT पर रिलीज़ से एक हफ्ते पहले ही आधिकारिक तौर पर बता दिया है के फिल्म किस दिन रिलीज़ की जाएगी ।

नेटफ्लिक्स के अपडेट के अनुसार SARIPODHAA SANIVAARAM फिल्म को 26 सितम्बर बृहस्पतिवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है । इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर तमिल,कन्नड़,मलयालम,तेलगु के साथ ही हिंदी में भी स्ट्रीम कर सकेंगे। तो अगर आप भी नैनी के फैन है तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है।

कैसी है SARIPODHAA SANIVAARAM फिल्म

फिल्म में हमें “नानी” जिन्होंने सूर्या का करेक्टर प्ले किया है इनको गुस्सा बहुत आता है ये एक तरह की बीमारी है इसके अंदर। पर इस गुस्से को वो हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन पर निकाल सकता है और वो दिन होता है शनिवार का।सूर्या को हफ्ते के ६ दिनों में जिस पर भी गुस्सा आता है या ये कह लीजिये के जब-जब सूर्या किसी पर अत्याचार होते हुए देखता है तब वो उन सब बातो को अपनी एक ख़ास डायरी में लिख लेता है।

और हफ्ते के सातवे दिन पर यानी शनिवार को वो उन सब लोगो से बदला लेता है या ये कह लीजिये की अपनी भड़ास निकाल देता है। ये एक सिम्प्ल सी कहानी है जिसमे एक हीरो है एक विलन है। पर इस फिल्म को नानी और एस जे सूर्या ने अपनी एक्टिंग से एक लेवल ऊपर उठा दिया है एक आसान से शनिवार के माइंड ब्लोइंग आइडिया के बल पर।

अगर इस फिल्म से शनिवार वाला हिस्सा हटा दिया जाए तो ये एक टिपिकल साउथ एक्शन फिल्म ही दिखाई देती है। पर विवेक अथरेया ने इसकी स्टोरी ऐसे लिखी है के एक आसान सी कहानी भी एंगेजिंग लगने लगी है। जेक्स बेजॉय के बीजीएम ने फिल्म में और चार चाँद लगा दिये है। इसका बीजीएम और म्यूज़िक आपको पूरी तरह से पम्प कर देता है।

फिल्म के सभी गाने अच्छे है और अच्छे टाइम पर आते है बेवजह कोई भी गाना चलता हुआ नहीं दिखता। फिल्म के वैसे तो एक भी निगेटिव पॉइंट नहीं है बस ये फिल्म थोड़ी लम्बी जरूर है। पर कोई नहीं OTT पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता क्युकी यहाँ पर आप इसके गानो को निकाल कर देख सकते है।

फिल्म का ड्रामा एक्शन कॉमेडी हर चीज़ आपको पूरी तरह से बांध कर रखता है। इस फिल्म को देखने के बाद आप एस जे सूर्या के फैन हो जायेगे। बहुत कम फिल्मे ऐसी बनती है जिसमे हीरो से ज्यादा आपको विलन की एक्टिंग रियल लगे।

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट SARIPODHAA SANIVAARAM का
SARIPODHAA SANIVAARAM का बजट था लगभग 90 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपने तीसरे हफ्ते में 70.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने 96.35 करोड़ का वर्डवाइड कलेक्शन किया है। इसके म्यूज़िक राइट्स स्टेलाइट OTT राइट्स इन सभी को मिला कर इस फिल्म ने अपने बजट से कही ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

पर फिर भी जितनी इस फिल्म से उम्मीदे थी कलेक्शन के मामले में उतना ये फिल्म कलेक्शन न कर सकी।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment