अमर कुंडल के निर्देशन में बनी पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, हानिया आमिर, जैस्मिन बाजवा, मानव विज, गुलशन ग्रोवर जैसे मुख्य कलाकार हैं। इस पंजाबी फिल्म को 27 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म में मौजूदगी होने की वजह से भारत में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
सरदार जी 3 भारत में तो रिलीज नहीं हो पाई, पर यह ओवरसीज में रिलीज की गई है। सरदार जी 3 से पहले दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा के साथ जट्ट एंड जूलियट 3 पंजाबी फिल्म में नजर आए थे। भारत में सरदार जी 3 को मंजूरी न मिलने पर फिल्म के मेकर ने बयान दिया कि उनकी यह फिल्म फरवरी 2025 में बनकर तैयार हो गई थी, अब इस फिल्म में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। सरदार जी 3 की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में हुई थी।

image credit: filmydrip
सरदार जी 3 ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरदार जी 3 को 27 जून 2025 से पाकिस्तान सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जहां उसने अपने पहले दिन पर 120,000 अमेरिकी डॉलर, जो पाकिस्तानी रुपये में बनते हैं 3.35 करोड़ पाकिस्तानी रुपये, का कलेक्शन किया। सलमान खान की सुल्तान फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन 3.45 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का कलेक्शन किया था।
सुल्तान के बाद अब यह सरदार जी 3 फिल्म है, जिसने रिलीज के पहले दिन इतना बड़ा कलेक्शन किया। पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने के बाद इसने विश्व भर में 500,000 अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया, जो कि भारतीय रुपये में बनते हैं 4.50 करोड़ रुपये से अधिक। कनाडा में इस फिल्म ने 195,000 कनाडाई डॉलर का कारोबार किया, जो कि एक अच्छी शुरुआत कही जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया में 80,000 डॉलर की कमाई हुई है। खाड़ी के देशों में भी इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है, वजह यह है कि यहां पर पाकिस्तानी मूल और भारतीय मूल के लोग काफी रहते हैं।
पाकिस्तान और बॉलीवुड फिल्में
एक समय था जब पाकिस्तान सिनेमाघरों में भी हिंदुस्तानी सिनेमाघरों की तरह बॉलीवुड फिल्मों के लिए क्रेज देखा जाता था, पर जब से पूर्ण रूप से बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान के लिए प्रतिबंधित हो गईं, तब से वहां का सिनेमाघर सिकुड़ता जा रहा है।
फिल्में बहुत कम रिलीज होती हैं, टिकट प्राइस बढ़ चुका है, पर दर्शक नहीं दिखाई देते। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अगर देखा जाए तो 2025 में सिर्फ 5 से 6 फिल्में ही प्रोड्यूस हुई हैं। सिनेमाघरों की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह बहुत कम है। दिन-प्रतिदिन यहां सिनेमा कारोबार खत्म होता दिखाई दे रहा है।
READ MORE