sanchita basu interview bihar village:जैसे-जैसे समय बीतता है, लोगों की पसंद भी बदलती है आज मूवी के शौकीनों के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं। जिसमें भर भर की फ़िल्में और वेब सीरीज आ रही है उन्ही में से एक वेब सीरीज जो नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है वह है ठुकरा के मेरा प्यार जो 22 नवंबर 2024 को आई थी और देखते ही देखते यह वेब सीरीज disney+ हॉटस्टार की नंबर वन वेब सीरीज बन गई।
ठुकरा के मेरा प्यार की मुख्य किरदार शानवीका(संचिता बसु ) काफ़ी चर्चाओ मे हैं उनके अभिनय को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, हाल ही में यूट्यूब चैनल प्रमुख भारत पर इंटरव्यू देते हुए संचिता ने कई खुलासे किये उन्होंने बताया की कैसे वह शूटिंग के दौरान बुलेट चलाने मे कई बार गिरी भी थी।
बिहार मे अपने सहरसा गांव मे दिया इंटरव्यू
आज देखा जाता हैं की काफ़ी सारे सेलिब्रेटी जिन्हे फेम मिलता हैं और थोड़ा भी काम मिलता है तो वह अपने होमटाउन को छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो जाते हैं, पर संचिता एक मूवी और वेब सीरीज करने के बावजूद अपने गांव से टच में है और उन्होंने अपने गांव सहरसा में ही यूट्यूब चैनल प्रमुख भारत पर इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने काफी सारी बातें की, उन्होंने बताया कि उनकी दो छोटी बहनें और भी हैं उन्हें भाई की कमी कभी महसूस नहीं हुई क्योंकि उनके माता-पिता ने कभी उनको यह कमी महसूस नहीं होने दी और उनकी शूटिंग के दौरान उनकी माँ हमेशा उनके साथ रहती हैं।
PIC CREDIT X
ठुकरा के मेरा प्यार मे बुलेट चलाने मे किया दिक्क़त का सामना
संचिता अपनी इंटरव्यू में बताती है कि शानवीका के किरदार मे उन्होंने खुद को पूरी तरह से ढाल लिया था उनको बुलेट चलाना नहीं आती थी और उन्होंने शूटिंग के दौरान ही बुलेट चलाना सीखी शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कत आई वह बताती है कि जब वह बुलेट चलाती थी तो गिर जाती थी इस वजह से एक सीन को शूट करने मे काफ़ी समय लग जाता था पर कई बार प्रैक्टिस करने के बाद उनको बुलेट चलाना आ गई।
तेलुगु मूवी के डायलॉग मे लगाती थी रट्टा
संचिता की टिक टोक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें साउथ के डायरेक्टर से तेलुगु मूवी “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” का ऑफर मिला यह मूवी 2 सितम्बर 2022 को रिलीज़ हुई थी संचिता को तेलुगु बोलना नहीं आती है पर इसके बावजूद उन्होंने उस मूवी में बहुत खूबसूरती से अभिनय किया संचिता बताती हैं की मूवी की शूटिंग के समय उन्हें सीन इंग्लिश मे समझा दिया जाता था और फिर वह तेलुगु मे रट कर बोला करती थी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyar Episode 20: कब आएगा एपिसोड 20?
Thukra Ke Mera Pyar के दिलचस्प किस्से, शानविका ‘संचिता’ की ज़ुबानी।