Sana Makbul Birthday 2025: बीमारी से उठ कर शूट की तैयारी,जन्मदिन से कुछ दिन पहले पहुंची अस्पताल

by Anam
Sana Makbul Birthday 2025

Sana Makbul Birthday 2025: सना मकबूल एक टीवी अभिनेत्री और मॉडल है। जो हाल ही में एक गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट थी।बीमारी से रिकवर होने के बाद सना फिर से अपने काम में लग गई है जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है।सना का जन्म 13 जून 1993 में हुआ था जन्मदिन से कुछ दिन पहले सना को बीमारी झेलना पड़ी आइए जानते है पूरा मामला।

5 साल से है बीमारी:

सना मकबूल एक टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री है उनके फेस की स्माइल को देख कर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि उन्हें कुछ परेशानी है। सना को साल 2020 से ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस नाम की बीमारी है जिसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम लीवर पर प्रभाव डालता है।

Sana Makbul 1

हाल ही में सना को इस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा चिंता में आ गए थे।हालांकि 9 जून को सना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर कर के फैंस को अपनी रिकवरी की सूचना दी।

शूट की तैयारी:

बीमारी से उठने के बाद सना फिर से अपने काम में लग गई है उन्होंने 11 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें एक खूबसूरत स्टूडियो की फोटो है जिससे उनके फैंस यह अंदाजा लगा रहा है कि सना रिकवर हो गई है और फिर से अपने काम में मेहनत और लगन के साथ लग गई है।यह पिक्चर स्टूडियो27 की है।जिसके इंस्टाग्राम स्टोरी पर सना खान रेड ड्रेस में फोटोशूट करती नजर आ रही है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोटो शूट उनकी बीमारी से रिकवर होने के बाद की है

Sana Makbul 2

बिगबॉस ओटीटी 3:

सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में ‘एमटीवी स्कूटी टीन दीवा’ रियलिटी शो से की थी इसके बाद वह कितनी मोहब्बत है और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे टीवी धारावाहिक में नजर आई।साल 2021 में सना रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट करती दिखी और सेमी फाइनलिस्ट रही।पर सना को 2024 में बिगबॉस ओटीटी 3 से व्यापक पहचान मिली वह इस सीजन की विनर बनी और ट्रॉफी अपने नाम की।

READ MORE

Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown: पवन सिंह सैड सॉन्ग”भगवान करस” गाने की अनसुनी कहानी

Hera Pheri 3: परेश रावल का वायरल वीडियो: हेरा फेरी 3 शर्ट टेक्स्ट पर फैंस की उत्साहित”

Thug Life Day 7 Collection: कमल हासन की ठग लाइफ इंडियन 2 और विक्रम से भी पीछे जाने सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Disha Patani Birthday 2025: डेयरी मिल्क और गार्नियर के एड से करियर की शुरुआत करने वाले दिशा पाटनी मनाएंगी अपना 33वा जन्मदिन

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now