यूनिक कॉन्सेप्ट, लेकिन जिओ हॉटस्टार पर Shubham जून 13 2025 से हिंदी डब्ड के साथ तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम भाषा में रिलीज कर दिया गया है सामंथा रुथ प्रभु किया एक तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म है निर्देशक प्रवीण कंदरेगूला की शुभम के मुख्य कलाकारों में हर्षित रेड्डी जो की श्रीनू का किरदार निभा रही हैं,
वहीं श्रेया कोंथम श्रीवल्ली के किरदार में है और सामंथा रुथ प्रभु ने श्री के रूप में छोटा सा कैमियो किया है। भूल भुलैया 3 शैतान मुंज्या स्त्री जैसी हिट हॉरर कॉमेडी आज के दौर में काफी पसंद की जा रही है। आईए जानते हैं आज के अपने इस आर्टिकल में की शुभम (Subham) हॉरर कॉमेडी के रूप में कितनी असरदार है।

शुभम (Subham) रिव्यू
कहानी के बारे में मोटा-मोटा समझे तो एक छोटा सा गांव है जहां पर सभी लोग खुशहाल हैं और अच्छे से अपना जीवन बिता रहे हैं। पर अचानक से इस खुशहाल जीवन में उस समय बदलाव आता है। जब रात के 9: 00 से 9: 30 के बीच गांव की औरतों में भूत घुस जाता है।
भूत घुसने के पीछे की वजह यह है कि भूत को टीवी सीरियल देखना है। आगे आपको हॉरर कॉमेडी के तड़के के साथ क्या-क्या देखने को मिलता है इसके लिए आपको शुभम (Subham) फिल्म को देखना होगा। जिसे अब जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।
शुभम (Subham) पॉजिटिव पॉइंट
फिल्म मनोरंजन से भरी हुई है। बहुत ज्यादा तो नहीं पर आपका अच्छे से टाइम पास कर सकती है। जितने भी कॉमेडी पंच का इस्तेमाल किया गया है वह फिल्म में अच्छे से वर्क करते दिखते हैं। हॉरर तो बहुत ज्यादा नहीं है पर अच्छी कॉमेडी के साथ शुभम (Subham) को एक अच्छे संदेश के साथ अंत किया जाता है।
कहानी का कंसेप्ट और आइडिया यूनिक है स्क्रीन प्ले भी ठीक-ठाक सा है। सभी कलाकारों ने फिल्म में अच्छा काम किया तो वहीं सामंथा रुथ प्रभु का एक छोटा सा गेस्ट अपीयरेंस है और वहां पर यह काफी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई है। शुभम (Subham) फिल्म के कुछ विजुअल देखने से लगता है कि प्रोडक्शन वैल्यू कम है। पर कोई नहीं फिल्म के सभी कैरेक्टर आपको खुद से कनेक्ट करने में पूरी तरह से कामयाब रहते हैं।
एक दर्शक के तौर पर आपके मन में जिज्ञासा बनी रहती है फिल्म में दिखाए जाने वाले टीवी सीरियल में आखिर अब क्या होने वाला है। फिल्म को हॉरर कॉमेडी के जोनर में रखकर बनाया गया है पर यहां हॉरर नाम मात्र ही है कॉमेडी ज्यादा देखने को मिलती है।प्रवीण कंदरेगूला का जितना बजट था उन्होंने इस बजट में अच्छा काम किया ।
निष्कर्ष
शुभम (Subham) एक फुल टाइम पास फिल्म है जिसे देखकर मजा आता है। यहां किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है तब आप इसे फैमिली के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं हिंदी डबिंग बहुत अच्छी नहीं है पर हां देखने लायक है। मेरी तरफ से 5 में से 2.5 की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
प्रभास की फिल्म द राजा साहब के टीजर के सीन हुए लीक मेकर्स का फूटा गुस्सा दी चेतावनी







