सलमान खान अपनी नई फिल्म में दिखेंगे आर्मी ऑफिसर के लुक में इस बार होगा चीन से मुकाबला

Published: Sat May, 2025 4:57 PM IST
SalmanKhanHealth

Follow Us On

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी अगली फिल्म अपूर्व लाखिया के साथ करने जा रहे हैं जिसमें वे एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। सलमान खान पहले भी भारत और एक था टाइगर में आर्मी ऑफिसर जैसे रोल निभाते नजर आए हैं। सलमान खान यहां अकेले नहीं होंगे उनके साथ तीन और स्टार फिल्म में काम करते दिखेंगे।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म होगी अपूर्व लाखिया के साथ

सिकंदर के रिलीज होने के 48 दिन बाद सलमान खान की आने वाली फिल्म के बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को मंजूरी दे दी है। काफी समय से सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म के बारे में अलग-अलग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशकों के साथ मीटिंग कर रहे थे

जिसके कारण सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर उनके फार्महाउस तक लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सलमान खान पिछले डेढ़ महीने में राज शांडिल्य, अली अब्बास जफर, राजकुमार पेरियासामी के साथ-साथ अनीस बज्मी और कबीर खान से मुलाकात कर रहे थे, लेकिन फाइनली अब सलमान खान ने अपूर्व लाखिया की फिल्म के लिए हामी भर दी है।

क्या होगी सलमान खान की नई फिल्म की कहानी

सलमान खान की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो गलवान घाटी में घटित हुई थी और इस घटना पर एक उपन्यास भी लिखा जा चुका है। इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3 उपन्यास के आधार पर फिल्म बनाई जा रही है। यह घटना 15 से 16 जून को हुई थी जब लद्दाख में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।

यह झड़प भारत और चीन की सीमा को लेकर हुई थी। सलमान खान की इस नई फिल्म का शेड्यूल फिक्स कर लिया गया है, जिसे मुंबई और लद्दाख में शूट किया जाएगा। अगले 2 महीनों में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। पूरी शूटिंग को रियल लोकेशन पर 80 दिनों में शूट किया जाना है। अपूर्व ने इससे पहले जंजीर, शूटआउट एट लोखंडवाला, और मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। यह निर्देशक होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं।

काफी समय बाद भारत और चीन के बीच कोई फिल्म आती दिखेगी

भारत की ज्यादातर युद्ध से संबंधित फिल्में पाकिस्तान पर आधारित बनाई गई हैं। भारत और चीन पर युद्ध से संबंधित फिल्में बहुत कम बनी हैं। 1962 के बाद भारत और चीन के बीच कभी भी बड़े स्तर पर युद्ध नहीं हुआ, इसके बाद बस कुछ छोटी-मोटी घटनाएं होती रही हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

अमिताभ के छोटे बेटे बने जादूगर, हुआ वीडियो वायरल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts