Aamir khan Productions Change Instgram Profile Picture: सुपरस्टार “आमिर खान” की आने वाली नई फिल्म “सितारे ज़मीन पर” जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है,हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही “सितारे ज़मीन पर बॉयकॉट ट्रेंड” सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है,
जिसका मुख्य कारण कश्मीर में हुआ पहलगाम आतंकी हमला है। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच भी काफी संवेदनशील माहौल बन गया था और इस मुद्दे पर हर एक देशवासी ने खुलकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कीं,साथ ही भारत को समर्थन भी दिया।
लेकिन उन कुछ चुने हुए अभिनेताओं में आमिर खान का भी नाम शामिल है,जिन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। जहां एक ओर फिल्मी सितारे छोटी से छोटी अपडेट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं, वहीं आमिर खान ने इतने बड़े पहलगाम जैसे दुखद घटना के बारे में एक भी बयान नहीं दिया।

साथ ही अपने पिछले ट्वीट को भी डिलीट कर दिया,जिसमें आमिर खान ने आम पाकिस्तानी निवासियों को अच्छा कहा था। हालांकि मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए आमिर ने अपने इस ट्वीट को तुरंत डिलीट भी कर दिया। और अब एक नई खबर सामने आई है,जो कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस प्रोफाइल पिक्चर:
अभी अभी एक नई खबर तेज़ी से ट्रेंड पकड़ रही है, जो कि अभिनेता आमिर खान से जुड़ी हुई है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस “आमिर खान प्रोडक्शंस” ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया है।
जिस पर अब आपको हमारे भारत देश के तिरंगे की फोटो दिखाई देगी।अभिनेता आमिर खान के इस कदम को देखते ही सोशल मीडिया पर उन्हें और भी ज़्यादा ट्रोल किया जा रहा है और हर कोई आमिर के इस कदम को नकली देशभक्ति बता रहा है,जो कि सिर्फ़ अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रोकने के लिए किया जा रहा है।

आमिर खान प्रोडक्शंस प्रोफाइल पिक्चर मामले पर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने जैसे ही अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदला,उसके बाद तुरंत ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं और अब पहले से भी ज़्यादा तेज़ी से आमिर खान की आने वाली नई फिल्म “सितारे ज़मीन पर” को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है।
जहां एक यूज़र ने लिखा, “झूठ मेव जायते”, तो वहीं अन्य यूज़र ने लिखा, “नकली देशभक्ति”। हालांकि बाद में कुछ भी हो,पर आमिर खान या फिर उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा उठाया गया यह कदम उल्टा पड़ता नज़र आ रहा है।
READ MORE
Eleven: आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग पाने वाली इस फिल्म ने कैसे अपनी कहानी के दम पर मचा दिया हंगामा
New Pakistani Viral Video Chahat Fateh Ali Khan का यह गाना सुनकर हंसी से होंगे लोटपोट