Tamil Movie Eleven: वैसे तो हर शुक्रवार को बहुत सारी वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री वाली OTT और सिनेमाघरों में रिलीज होती रहती हैं, पर कई बार कुछ ऐसी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हो जाती है, जो सोशल मीडिया के इस दौर में तेजी से वायरल होने लगती है। ऐसी ही एक फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज की गई है जिसके आते ही इसने लोगों के दिलों-दिमाग पर अपना कब्जा जमा लिया है और उन्हें अपने काबू में कर लिया है।
कौन है यह फिल्म जिसके आते ही दर्शक हुए बेकाबू
2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म का नाम इलेवन है और यह एक तमिल फिल्म है जिसका निर्देशन लोकेश अजल्स के द्वारा किया गया है। लोकेश ने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है। कहानी एक ऐसे साइको किलर की है जो जुड़वां बच्चों को अपने बनाए हुए पैटर्न के अनुसार मार रहा है।

इस केस की इन्वेस्टिगेशन की भागदौड़ अरविंद नाम के एक कुशल पुलिस ऑफिसर को दी जाती है। तब शुरू होता है मिस्ट्री, क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस का खेल। जिस तरह से अरविंद इस साइको किलर को पकड़ता है, वह देखना काफी रोमांच से भरा हुआ है। यही वजह रही है कि इसे आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग दी जा रही है,
साथ ही एक्स पर लोगों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को तमिल के साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिलहाल अभी इसके हिंदी डबिंग की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। हो सकता है, आने वाले समय में इसे हिंदी डबिंग के साथ किसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए।
सोशल मीडिया पर जिस तरह से इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि कुछ ना कुछ तो बात होगी इसकी कहानी में, जो लोगों को यह कहानी इतनी रोमांचक लग रही है। कुछ लोगों की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है।

अगर आप एक प्रो फिल्मी हैं, तब आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है। पर वहीं अगर आप इस तरह की फिल्में ज्यादा नहीं देखते हैं, तब आपके लिए एक रोमांचक सफर की शुरुआत होगी।
कई बार टली फिल्म की रिलीज डेट
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इलेवन फिल्म को 14 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, पर किन्हीं कारणों की वजह से इस फिल्म को रिलीज न किया जा सका।
इसके बाद में करके दोबारा इसे 22 नवंबर को रिलीज करने की घोषणा की गई, पर यह 22 नवंबर को भी रिलीज नहीं की गई। अब आखिरकार बहुत इंतजार करने के बाद फाइनली इलेवन को १६ मई से सिनेमाघरों में तमिल और तेलुगु में रिलीज कर दिया गया है।
For everyone craving a gripping Tamil thriller, #Eleven arrives right on time! Packed with twists, action, and edge-of-your-seat suspense, this film will keep you locked in from start to finish. IN CINEMAS NOW! 💥🔥 @cinema_boleyn @immancomposer @Naveenc212 @ARentertainoffl… pic.twitter.com/guYrMINrn0
— Ahimsa Entertainment (@ahimsafilms) May 16, 2025
निष्कर्ष
अगर आप एक प्रो फिल्मी हैं तब आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है। पर वहीं अगर आप इस तरह की फिल्में ज्यादा नहीं देखते हैं तब आपके लिए एक रोमांचक सफर की शुरुआत होगी।
READ MORE
New Pakistani Viral Video Chahat Fateh Ali Khan का यह गाना सुनकर हंसी से होंगे लोटपोट