Salman Khan Sikander Teaser Releasing Time:मेकर के द्वारा यह कहा गया था कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर सुबह के 11: 00 बजे रिलीज कर दिया जाएगा, पर 27 दिसंबर को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देहांत होने के कारण इसके टीज़र को रिलीज नहीं किया गया तब मेकर द्वारा यह डिसीजन लिया गया की अब इसे 28 दिसंबर को सुबह 11: 07 पर रिलीज किया जाएगा।
पर अब यह टीजर आपको 28 दिसंबर सुबह 11: 07 पर देखने को नहीं मिलेगा।आईए जानते हैं सलमान खान की सिकंदर का टीजर हमें कब और किस टाइम देखने को मिलेगा।
सलमान खान सिकंदर टीजर कंफर्म रिलीजिंग टाइम
नाडियाडवाला के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर यह सूचना डाली गई,के अब सलमान खान के सिकंदर का टीजर हमें 28 दिसंबर शाम के 4: 00 बजे यूट्यूब पर देखने को मिलेगा।सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता लग रहा है कि सलमान खान के फैन के लिए एक-एक मिनट इंतजार करना भारी पड़ रहा है बहुत लोगों को रात भर नींद नहीं आई इसलिये की सुबह सलमान खान की सिकंदर का टीजर देखने को मिलेगा।
कैसा होने वाला है सिकंदर का टीजर
सलमान खान की 2025 की सबसे बड़ी फिल्म सिकंदर का टीजर आज 28 दिसंबर को शाम 4: 05 पर रिलीज किया जाना है। अंदर की रिपोर्ट माने तो सिकंदर के टीज़र में सलमान खान को मास्क अवतार में देखा जाएगा।
इसमें आपको दमदार डायलॉग के साथ एक्शन का भरपूर पैक देखने को मिलने वाला है यह टीज़र आपकी फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को और बढ़ाएगा। आज सिकंदर का टीजर अगर दर्शको के दिलों को भा गया तब इस फिल्म की बात अगले 3 महीने तक होने वाली है और अगर टीजर वैसा न निकला जैसा की हमने सोचा है तब इसकी बात आने वाले तीन महीने तक कोई नहीं करेगा।
क्या सिकंदर करेगी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
शाहरुख खान और आमिर खान इन दोनों ने ही 1000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा पार कर लिया है पर वही सलमान खान ने अभी तक इस आंकड़े को पार नहीं किया।
जहां साउथ के कुछ बड़े एक्टरों की फिल्में 1000 करोड़ से कहीं आगे निकल गयी तो वही सलमान खान के फैन को भी सलमान खान की फिल्म सिकंदर से यह उम्मीदें हैं की सिकन्दर सलमान खान को 1000 करोड़ का टारगेट पूरा करके देने वाली है।
पिछले कुछ सालों में सलमान खान ने कोई भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है अब सभी की निगाहें सलमान खान की आने वाली सिकंदर पर टिकी हुई है। आज जब सिकंदर का टीजर रिलीज होने वाला है तो टीज़र को देखकर ही पता लग जाएगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी जातिवाद पर बनी फिल्म,यूट्यूब पर आज ही देखें,बिलकुल फ्री…