1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म अगर होंगी यह खासियत

Salman Khan Sikandar will be 100% hit if these qualities are present

Salman Khan Sikandar will be 100% hit if these qualities are present:बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सलमान खान चर्चा का विषय बने हुए हैं, यह चर्चा यहीं पर खत्म नहीं होने वाला है बल्कि और ज्यादा आगे बढ़ने वाला है।

क्योंकि 2024 खत्म होने को है और 2025, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म जिसके निर्देशक है ए आर मुर्गादौस थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।यह एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसके प्रोड्यूसर है साजिद नाडियाडवाला और म्यूजिक दिया है प्रीतम ने। सलमान खान के फैंस के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है।

मेकर्स के साथ-साथ सलमान खान को भी इस फिल्म के 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का इंतजार है। क्या यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी?? यह सवाल भी फैंस के दिलों में बना हुआ है। अगर फिल्म की कहानी में यह पांच खासियत मौजूद हुई तो यह बात कंफर्म है कि सलमान खान कई सिकंदर 1000 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लेगी।

1- दमदार प्लॉट

सलमान खान की सिकंदर फिल्म को कामयाब बनाने वाली सबसे ज्यादा जरूरी चीज फिल्म का प्लॉट होने वाला है। अगर फ़िल्म की कहानी दमदार होगी तभी दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब हो पाएगी।

अगर मेकर्स को अपनी फिल्म को हजार करोड़ क्लब में शामिल करना है तो फिल्म की कहानी बहुत ही इंगेजिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार करनी होगी। अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी होगी तभी दर्शक फिल्म को देखने थिएटर में पहुंचेंगे।

2- नए और यूनिक एक्शन सीन

फिल्म को अगर कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल करना है तो फिल्म में कुछ यूनिक एक्शन सींस को डालना बहुत जरूरी है जिससे दर्शक कुछ नया देखने के लिए खुद को थिएटर तक लाने में कामयाब हो सके। कहानी के साथ-साथ दमदार एक्शन सीन्स जिसे देखकर एक्शन लवर्स को मजा आ जाए।

जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक फिल्म के एक एक्शन सीन को चलती हुई ट्रेन पर शूट किया जा रहा है जो फिल्म की शान हो सकता है। दर्शकों को इंतजार है सलमान खान के इस एक्शन स्टंट को देखने के लिए।

3- कहानी में लॉजिक का होना

फिल्म को कामयाब बनाने के लिए कहानी में लॉजिक का डालना बहुत ही इंर्पोटेंट स्टेप है। ज्यादातर फिल्मों में देखा जाता है कि कहानी कुछ और कहना चाहती है और एक्शन किसी और तरह के दिखाए जा रहे हैं इमोशंस कहीं और जा रहे हैं, कुल मिलाकर फिल्म में अगर किसी एक टॉपिक पर ध्यान दिया जाता है।

तो दूसरे टॉपिक को आप नजरअंदाज होते हुए देखेंगे।मेकर्स को इस बात का ध्यान रखना है कहानी को एक लॉजिक के साथ आगे बढ़ाना है। जहां पर जिस चीज की जरूरत है चाहे वह एक्शन कॉमेडी इमोशन या फिर म्यूजिक हो वहीं पर डालना होगा।

4- फिल्म में कॉमेडी भी है जरूरी

सलमान खान की आने वाली यह फिल्म एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है जिसका रनिंग टाइम लगभग 25 से 3 घंटे का है और जहां तक अभी जानकारी सामने आई है उसके अकॉर्डिंग यह फिल्म एक सीरियस टॉपिक पर बनाई गई है तो उसके साथ यह जरूरी है की फिल्म में कुछ कॉमेडी सींस का तड़का भी डाला जाए जो दर्शकों को ढाई तीन घंटे तक थिएटर में कुर्सी से बांधे रहे।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार की शानवीका टिक टोक स्टार से बनी फ़िल्म स्टार, बिहार के एक छोटे से गांव से बनाती थी विडिओ।

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment