सलमान खान का बिना मेकअप ‘रियल लुक’ हुआ वायरल

SALMAN-KHAN-REAL-HERO

Salman Khan real look without makeup goes viral:बॉलीवुड चर्चा के अनुसार, हाल ही में सलमान खान अपने असली लुक में नजर आए हैं। असली लुक से यहाँ मतलब है कि वे अपने असली चेहरे के साथ बिना मेकअप के दिखे। बिना मेकअप के इस लुक को देखकर उनके सभी प्रशंसक हैरान हैं।

सलमान खान की इस वीडियो से उनकी असली उम्र सबके सामने आ गई है। इसके साथ ही उनकी फिल्म “सिकंदर” 28 मार्च से ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। “सिकंदर” में उनके साथ मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

सलमान खान 2023 में आई अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के बाद दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। हाल ही में सलमान एक डबिंग स्टूडियो के बाहर दिखे। जहाँ वे पूरी तरह से बदले हुए नजर आए। पहले उनकी दाढ़ी थी जिसके कारण उनका लुक साफ नजर नहीं आता था लेकिन इस बार सलमान क्लीन शेव में दिखाई दिए, जहाँ उनका चेहरा साफ देखा जा सकता था।

सलमान के गाल लटके हुए, सफेद दाढ़ी और पिचके हुए गाल दिखाई दिए। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस वीडियो में सलमान के चेहरे की झुर्रियाँ भी नजर आ रही थीं। सलमान खान इस लुक में अपने भाई सोहेल खान जैसे दिख रहे थे। इस लुक में सलमान को देखकर लोग हैरान हैं।

सलमान खान उम्र के किस पड़ाव पर हैं?

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।अभी सलमान खान 59 वर्ष के हैं। वे शाहरुख खान से दो महीने छोटे हैं। वहीं अगर आमिर खान की बात करें तो वे 60 वर्ष के हो गए हैं। वैसे तो सलमान हमेशा टी-शर्ट में दिखाई देते हैं लेकिन इस बार वे कुछ अलग अंदाज में नजर आए। सलमान का यह लुक काफी फंकी था।सिर पर कैप लगाए हुए सलमान “मैंने प्यार किया” के कैरेक्टर प्रेम जैसे लग रहे थे।

अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारे सलमान खान से छोटे हैं, वहीं गोविंदा सलमान से बड़े हैं।

सलमान को इस लुक में देखकर लोगों ने दिए कमेंट

सलमान के इस लुक को देखकर लोग कमेंट करने लगे हैं। कोई उन्हें बूढ़ा बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। कुछ का कहना है कि अब उम्र हो गई है तो इसमें छिपाना क्या एक न एक दिन तो सबको बूढ़ा होना है। साउथ के एक्टर्स को ही देख लीजिए वे अपनी उम्र नहीं छिपाते, जिनमें रजनीकांत का नाम सबसे ऊपर है।

READ MORE

Adi Irani: कौन है आदि ईरानी?

लूसिफर से L2 तक,क्या मोहन लाल और पृथ्वीराज सुकुमारन बना पाएगा मलयालम सिनेमा का सबसे बड़ा इतिहास

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment