salman khan instagram new video:सिकंदर फिल्म जो की इस ईद पर रिलीज़ हुई थी सलमान खान के सभी फैन को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था पर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद फैन के हाथो सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगी सलमान खान की पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भी फैन को बहुत ज़ादा इंटरटेन नहीं किया था पर सिकंदर से कुछ इस लिए भी उम्मीदे ज़ादा थी क्यकि इसके निर्देशक आमिर खान के साथ गजनी जैसी फिल्म बनाने वाले ए आर मुर्गदास थे।
पर इन्होने एक पुरानी इनलॉजिकल कहानी को पुराने ढंग से ही पेश किया जो दर्शको के गले न उतर सकी,सलमान की फिल्म सिकंदर ने रिलीज़ के पहले दिन पर 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया तो वही दूसरे दिन यह कलेक्शन बढ़ कर 29 करोड़ तक पंहुचा। सप्ताह ख़त्म होते-होते इस फिल्म ने 90.25 करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद से इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट शुरू होने लगी।
अभी तक सिकन्दर फिल्म का कलेक्शन रहा है 107.8 करोड़ रूपये सिकंदर का बजट तकरीबन 200 करोड़ रूपये का बताया जा रहा है जिस तरह से इसके कलेक्शन में दिन पर दिन गिरावट देखने को मिल रही है,इसे देख कर तो ऐसा लग रहा है के बहुत मुशकिल है जो यह अपना बजट रिकवर कर सके हलाकि फिल्म के प्रोडूसर साजिद नाडियाडवाला ने पहले ही ओटीटी राइट्स डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स से बजट की रिकवरी कर ली है पर यह जो 200 करोड़ का बजट बताया जा रहा है इसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है।
सिकंदर के खराब प्रदर्शन के बाद सलमान पेड़ पर क्यों चढ़े
दरसल बात कुछ इस तरह की है के सलमान खान ने आज यानि शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के पेज पर एक विडिओ शेयर किया जिसमे वह 59 वर्ष के होने के बाद भी 30 साल के लड़के जैसे बेरी के पेड़ पर चढ़ते दिखाई दे रहे है और चढ़ कर बेरी तोड़ रहे है जिसके कैप्शन में सलमान खान ने लिखा है बेरी आपके लिए अच्छी है।
सलमान विडिओ में काफी फिट और स्ट्रांग दिखाई दे रहे है सलमान खान के एक फैन ने इस विडिओ पर कमेंट करते लिखा बेरी कूल सर सलमान खान की सिकंदर फिल्म से पैसो की बारिश भले न हुई हो पर इनके फार्म हॉउस के पेड़ में बेरी की बारिश ज़रूर होती दिखाई दे रही है। इस विडिओ को देख कर ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा के सलमान खान सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद किसी भी तरह के तनाव में है।
READ MORE
Sweetheart:जियो हॉटस्टार पर देखें ये रोमांटिक कॉमेडी अब हिंदी में