Sweetheart:जियो हॉटस्टार पर देखें ये रोमांटिक कॉमेडी अब हिंदी में

Sweetheart Hindi Dubbed Release

Sweetheart Hindi Dubbed Release:जियोहॉटस्टार पर ‘स्वीटहार्ट‘ नाम की कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा तमिल फिल्म हिंदी में रिलीज़ कर दी गई है। फिल्म का निर्देशन किया है स्विनीत एस. सुकुमार ने। स्वीटहार्ट फिल्म की लंबाई बहुत ज़्यादा तो नहीं बस दो घंटे तेईस मिनट की देखने को मिलेगी।एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह फिल्म हमें कितनी लुभाती है आइए जानते हैं।

कहानी

एक साधारण-सी कहानी को किस तरह से आकर्षक तरीके में पेश किया जाए, यह बात निर्देशक स्विनीत एस. सुकुमार ने यहाँ कर दिखाया है। कहानी वासु की है जो मनु नाम की लड़की को दिलो-जान से चाहता है।

शुरुआत में ही वासु से मनु कहती है कि अब हमें जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए, पर वासु इस बात पर राज़ी नहीं होता। वासु एक दिन मनु से मिलने चुपके से इसके घर जन्मदिन की मुबारकबाद देने पहुँच जाता है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अचानक से वासु के घरवाले इसके कमरे में आ जाते हैं और आपत्तिजनक हालत में एक-दूसरे को देख लेते हैं।

एक दिन वासु से मनु कहती है कि वो गर्भवती है, पर उसे इस बात पर यकीन नहीं होता कि वो बच्चा उसी का है। इन सबके बीच हंसी और इमोशन का बैलेंस बनाती हुई कहानी आगे बढ़ती रहती है। इसी सबके बीच इन दोनों की पास्ट की कहानी को भी दिखाया जाता है कि मनु और वासु कैसे मिले, कैसे इन दोनों में प्यार हुआ।

क्या ख़ास है स्वीटहार्ट में

यह एक डीसेंट रोमांटिक कहानी है जो एक बार तो देखी ही जा सकती है। इसमें प्यार, भावनात्मकता, रोमांस सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। स्क्रीनप्ले और अंत का क्लाइमेक्स शानदार है।

एक सीन में अगर आप अभी एक रिलेशनशिप में हैं और किसी लड़की से प्यार करते हैं, तो यह फिल्म आपके दिल को छू जाने वाली है। वैसे इसकी कहानी हमारे सामने कुछ नया तो पेश नहीं करती, क्योंकि इस तरह की कहानी बहुत-सी फिल्मों और वेब सीरीज़ में पहले भी देखने को मिल चुकी है।

कहानी में आगे जो होने वाला है, वो पहले ही पता लग जाता है, जिस कारण ये काफी हद तक प्रेडिक्टेबल भी है। कहानी में पास्ट के साथ-साथ प्रेजेंट के सीन भी देखने को मिलते हैं,जिसको समझने के लिए आपको थोड़ा तैयार रहना होगा।रियो राज और गोपिका रमेश, दोनों ने ही बढ़िया एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।

READ MORE

Sunny Deol: क्यों “जाट” ने इन फिल्मों को मारी लात।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now