Akshay Kumar Film Oppam: सालों बाद अक्षय और सैफ की जोड़ी दिखेगी एक साथ, अनाड़ी और खिलाड़ी ला रहे है मलयालम फिल्म ओप्पम की रीमेक

by Anam
Akshay Kumar Film Oppam

Akshay Kumar Film Oppam: लीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और सैफ अली खान जिनकी जोड़ी अनाड़ी और खिलाड़ी के नाम से मशहूर है एक बार फिर से 17 साल बाद दर्शकों के बीच देखने को मिलने वाली है। प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार कई फिल्मों में काम कर चुके है पर इस बार अक्षय और प्रियदर्शन के साथ सैफ अली खान भी नजर आने वाले है।

यह फिल्म साल 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक होने वाली है जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी।इस खबर से दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है। चलिए जानते हैं सैफ पर अक्षय की यह जोड़ी दर्शकों के बीच कब आने वाली है।

मलयालम फिल्म का रीमेक:

अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ कई हिट फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके है जिसमें हेरा फेरी,दे दना दन, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी फिल्में शामिल है।जिन्हें दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला है और अब प्रियदर्शन साल 2016 में आई मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक लाने वाले है,

जो एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक रोमांचक थ्रिलर,ड्रामा,इमोशंस और सस्पेंस से भरपूर होगी। प्रियदर्शन की पिछली फिल्मों को देखते हुए दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं।

सैफ और अक्षय की जोड़ी:

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ से हिट हुई थी उसके बाद वह ‘ये दिल्लगी’ और ‘टशन’ जैसी फिल्म में भी साथ नजर आए।और अब काफी समय बाद दर्शक दोनों को स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे।

Pic Credit: X

सैफ अली खान इस फिल्म में एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभा सकते हैं, सैफ ने बॉलीवुड हंगामा के साथ दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि “हां मैं अपनी अगली फिल्म प्रदर्शन के साथ कर रहा हूं इसमें मैं एक अंधे व्यक्ति के किरदार में नजर आऊंगा”।

दर्शक अब यह अनुमान लगा रहे है कि यह कोई और फिल्म नहीं बल्कि प्रियदर्शन की ओप्पम फिल्म की रीमेक है क्योंकि उस फिल्म में मोहनलाल ने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं हालांकि उनके किरदार की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कब होगी रिलीज:

सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी को एक बार फिर से देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो अभी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Pic Credit: Instagram

प्रदर्शन अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला और हेरा फेरी 3 पर भी काम कर रहे है।तो इस फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देरी हो सकती है। फिल्म की शूटिंग संभवतः 2025 के अगस्त के महीने से शुरू हो सकती है।और अगर सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो यह फिल्म संभवतः 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

READ MORE

Paro Arti Ka Viral Video Link: पारो आरती के वायरल वीडियो लिंक का खुलासा।

Akshara Singh Viral Video: अक्षरा सिंह के वायरल वीडियो का खुलासा।

Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now