भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही बेहतरीन कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए रितेश देशमुख, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड के नाम की है एक बार फिर अपनी एक या दो नहीं बल्कि चार-चार आने वाली फिल्मों के जरिए लोगों पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार है।
क्योंकि रितेश देशमुख की पहचान कॉमेडी फिल्मों के लिए बनी हुई है जिसके साथ ही आपको एक मराठी और हिंदी लैंग्वेज में बनी फिल्म भी देखने को मिलेगी जिसमें रितेश देशमुख ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म का नाम है राजा शिवाजी।
क्या है इमेजिन मीट्स?
यह तो था रितेश देशमुख का अपकमिंग फिल्मों से जुड़ा अपडेट लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने एक बड़ा कदम भारतीयों के लिए शुद्ध शाकाहारी खाने को मीट के टेस्ट के साथ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है
जिसके लिए इन्होंने एक वेगन कंपनी का आविष्कार किया है। कंपनी का नाम है “इमेजिन मीट्स” जिसमें आपको ऐसा खाना और बेवरेज सर्व किया जायेगा जो मीट का पूरा मज़ा देगा लेकिन उसका बेस एक दम शुद्ध वनस्पतिक रहेगा मतलब इन प्रोडक्ट्स को वनस्पतियों के द्वारा प्राप्त किया जाता है।
कब शुरू की गयी इमेजिन मीट्स?
आपको बता दें कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह टॉप स्टार्स में बनाने वाले रितेश देशमुख ने साल 2021 में इमेजिन फोर्स नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी जिसमें जेनेलिया देशमुख इनकी बराबर की भागीदार है। इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य प्लांट बेस्ड मीट प्रोडक्ट्स बनाना है,जिसमें किसी भी तरह के जानवरों का उपयोग न किया जाये।
उनकी इस रेंज में कई तरह के कीमा, कबाब और बिरयानी शामिल है जिनका प्रिपरेशन बिना किसी मीट के यूज़ के किया जाता है।इस कंपनी की शुरुआत रितेश देशमुख ने 10 अप्रैल 2021 गणेश चतुर्थी के मौके पर की थी। जिसे शुरुआत में तो खूब कामयाबी मिली क्योंकि बड़े-बड़े स्टार्स ने अपना सपोर्ट इस कंपनी को प्रमोट करने के लिए किया था।

PETA इंडिया के बेस्ट वीगन मीत के द्वारा मान्यता प्राप्त:
कंपनी ने लॉन्च होते ही 2021 में PETA इंडिया के द्वारा मान्यता प्राप्त कर ली थी, जो की महाराष्ट्र की एक बहुत ही बड़ी एनिमल प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन है। इसके तहत उन कंपनियों को सर्टिफिकेशन दिया जाता है जो बिना किसी पशु की जान लिए या फिर बिना उनके बॉडी के किसी भी पार्ट को इस्तेमाल करके प्रोडक्ट बनाते है फिर चाहे वो क्लोथिंग हो या फिर फूड।
25 से 30 शहरों में बढ़ाया है कारोबार:
रितेश देशमुख की इस कंपनी ने मुंबई दिल्ली बेंगलुरु हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों से शुरुआत की थी इसके बाद बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाते हुए 2021 के अंत तक लगभग 25 से 30 शहरों में अपना विस्तार कर लिया था।लोगों के द्वारा उनके प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा था।
क्योंकि यह एक सराहनीय कदम था तो ज्यादा से ज्यादा लोगों ने उनकी कंपनी को सपोर्ट भी किया था। क्योंकि आज के टाइम पर हर व्यक्ति हेल्दी फूड खाना चाहता है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए।

स्टारबक्स के साथ भी है भागीदार:
आपको बता दें कि अपनी कंपनी को आगे बढ़ाते हुए साल 2024 में रितेश देशमुख ने इमेजिन मीट्स नाम की ड्रैगन प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली कंपनी की साझेदारी स्टारबक्स के साथ की थी।जिसके बाद रितेश की कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा बनाए गए विगन प्रोडक्ट्स को स्टारबक्स आउटलेट्स में बेचा जाने लगा इसका सीधा प्रभाव पड़ा जिसकी वजह से ब्रांड की प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिला ।
रितेश देशमुख नेट वर्थ:
इंडिया के बेस्ट कलाकारों में अपनी जगह बना चुके रितेश देशमुख, जिन्होंने मांसाहार को पीछे छोड़कर शाकाहार को बढ़ावा देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। अगर इस कलाकार के सभी स्रोतों से कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 141 करोड़ के आसपास की है।
इनकी आय के साधनों में एक्टिंग के द्वारा चार्ज की गई फस के साथ-साथ अलग-अलग कंपनियों के एंडोर्समेंट और उसके साथ ही अपनी खुद की कंपनी इमेजिन मीट्स के द्वारा कमाया गया प्रॉफिट शामिल है।
READ MORE