46 साल के हो चुके रितेश देशमुख आज भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के आधार पर वो दम रखते है कि लोगों को अपना दीवाना बना दे। हाल ही में रेड 2 फिल्म की रिलीज़ के बाद इनकी फैंस फॉलोइंग में काफी बढ़त देखी गयी है।
जिस तरह का काम इन्होंने रेड 2 फिल्म में किया है अब फैंस को इनकी और भी फिल्मों की रिलीज़ का इंतेज़ार है। लोग ये जानने के लिए बेकरार है कि आने वाले समय में और कौन कौन सी वो फ़िल्में है जो हमे देखने को मिलेंगी।तो आज का ये आर्टिकल उन्हीं फैंस के लिए है,आइये जानते है कौन सी फिल्मों के नाम रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्मों में शामिल है।
Riteish Deshmukh: one of the brilliant actors. 🔥
— filmy Deva (@filmydeva) May 6, 2025
⭐ Follow Filmy Deva for 100% original and entertaining content that you won’t find anywhere else ❤️ #RiteishDeshmukh #riteshdeshmukh #filmydeva #raid2 #ajaydevgn pic.twitter.com/rZEmmno7md
मस्ती 4 Masti 4
मस्ती 4 जो कि कॉमेडी से भरपूर इस फ्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म होने वाली है। आपको बता देंकि इस फ्रेंचाइज़ी कि पहली फिल्म 204 में आयी थी जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला फिल्म में रितेश देशमुख के साथ विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी जैसे कलाकार भी देखने को मिले थे। अपने समय की हिट फिल्मों में से एक थी जिसने दुनिया भर में 32.25 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद साल 2013 में मस्ती 2 रिलीज हुई और यह फिल्म भी वर्ल्ड वाइड लेवल पर 34.14 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद हिट फिल्म शामिल हुई। यर फिल्म भी कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए एक बेस्ट फिल्म थी और इसी को ध्यान में रखते हुए साल 2016 में मस्ती 3 रिलीज की गई जिसका फुल टाइटल ग्रेट ग्रैंड मस्ती रखा गया।
लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। लेकिन उसके बाद भी मेकर्स ने हार नहीं मानी और 2025 में मस्ती फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट मस्ती 4 रिलीज के लिए तैयार है जिसमें मुख्य भूमिका में रितेश देशमुख के साथ आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार साथ निभाते हुए देखने को मिलेंगे।

PIC CREDIT INSTAGRAM
धमाल 4 Dhamaal 4
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म धमाल जिसने दर्शकों को एक्शन और कॉमेडी फिल्म का एक नया एक्सपीरियंस दिया था। फिल्म में जिस तरह की कॉमेडी बेहतरीन एक्टर्स के साथ देखने को मिली थी इस फिल्म ने अपनी एक अलग छाप दर्शकों के दिलो में छोड़ी थी।
इसके बाद धमाल फ्रेंचाइजी की भी तीन फिल्में आ चुकी हैं और अब दर्शकों को इसके चौथे पार्ट का इंतजार बेसब्री से है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है इंदिरा पांडे और मुख्य कलाकारों में अजय देवगन अनिल कपूर माधुरी दीक्षित के साथ रितेश देशमुख जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म सितम्बर 2025 तक रिलीज़ कर दी जाएगी।
हाउसफुल 5 Houseful 5
हाउसफुल 4 की बड़ी सफलता के बाद एक बार फिर हाउसफुल 5 सवाल मचाने के लिए तैयार है जैसे निर्देशित किया है तरुण मनसूखानी ने फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे जिनमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, डीनो मोरिया, जॉन अब्राहम,अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त के साथ रितेश देशमुख जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। ये अपकमिंग फिल्म 6 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
राजा शिवाजी Raja Shivaji
छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन पर बनी यह अपकमिंग फिल्म जैसे मराठी और हिंदी भाषा में बनाया जाएगा, फिल्म को डायरेक्शन दिया है रितेश देशमुख में और मुख्य कलाकार के तौर पर भी आप मेरी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार और जेनेलिया डी’सोज़ा देखने को मिलेंगी। यह फिल्म भी 2025 में ही थिएटर्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी।
READ MORE
Trisha Kar Madhu ki Net Worth: जानिए कितना कमाती है तृषा कर मधु
Anumpama डेली सोप की rupali ganuguly 19 साल में मुख्य किरदार में 46 साल के मिथुन के साथ आई थी नजर
Khesari Lal Yadav ki Net Worth:बाप रे बाप खेसारी लाल की इतनी सालाना कमाई
Adah Sharma Birthday 2025: इस अभिनेत्री ने की एक ऐसी फिल्म जिसमें छापे 300 करोड़।