Black Bag Hindi Review: “ब्लैक बैग” को देखते वक्त मुझे ऐसा लगा जैसे मैं 90 के दशक की जासूसी फिल्मों की दुनिया में पहुँच गया। यह फिल्म जॉर्ज (माइकल फास्बेंडर) के इर्द गिर्द घूमती है,जो एक ब्रिटिश इंटेलिजेंस स्पाई है। उसे एक खुफिया मिशन सौंपा जाता है,जिसमें उसको एक हफ्ते में यह पता लगाना है कि उसकी एजेंसी से कोई कीमती चीज़ किसने चुराई।
उसे एक लंबी लिस्ट दी जाती है,जिसमें उसकी बीवी कैथरीन (केट ब्लैंचेट) का नाम भी शामिल है। अब जॉर्ज को यह जानना है कि क्या उसकी बीवी ने चोरी की या कोई और इसके पीछे है। अगर कैथरीन दोषी निकली तो उसे क्या करना होगा? अपने प्यार को बचाना या सजा देना?।
यह कहानी साधारण लगती है,लेकिन इसमें गहरे राज़ और तनाव हैं। फिल्म सस्पेंस से कम और ड्रामेटिक मोड़ से भरी है,जो खत्म होने पर बहुत सारे सवाल छोड़ती है आप जॉर्ज की जगह होते,तो क्या करते? मेरे लिए यह फिल्म उस दौर की याद दिलाती है,जब मैं अपने भाई के साथ जासूसी किताबें पढ़ता था।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?:
थिएटर में यह फिल्म देखना मेरे लिए खास अनुभव था। माइकल फास्बेंडर ने जॉर्ज को बाहर से सख्त और अंदर से उलझा हुआ दिखाया है। उसकी आँखों में बीवी को लेकर दर्द और शक साफ झलकता है। खासकर जब वो कैथरीन से सवाल करता है।
वह सीन इतना तनावपूर्ण था कि मेरी साँसें थम सी गईं। केट ब्लैंचेट ने कैथरीन को रहस्यमयी बनाया है,कभी प्यारी बीवी तो कभी शातिर औरत। मारिसा अबेला ने हर सीन में जान डाल दी,उनकी एनर्जी मुझे अपनी दोस्त की याद दिला गई जो हर मौके पर चमकती है। पियर्स ब्रॉसनन जॉर्ज के बॉस बने हैं और अपने जेम्स बॉन्ड वाले अंदाज़ से जलवा बिखेरते हैं। रेगे जीन पेज,नाओमी हैरिस,टॉम बर्क छोटे रोल में भी प्रभाव छोड़ते हैं।
फिल्म की अच्छाइयाँ
ब्लैक बैग एक छोटी मनोरंजक फिल्म है न बहुत खराब न एक्स्ट्राऑर्डिनरी। 90 मिनट में यह कहानी को बखूबी समेटती है। पुराने थ्रिलर्स का अहसास, पति पत्नी के रिश्ते की गहराई और ड्रामेटिक वे में आगे बढ़ता सस्पेंस इसे खास बनाता है। डेविड होम्स का संगीत हर सीन को रोमांचक बनाता है। यह फिल्म मुझे बचपन की जासूसी कहानियों की याद दिलाती है जब मैं सोचता था कि मैं भी कभी ऐसा स्मार्ट स्पाई बनूँगा।
ब्लैक बैग के निगेटिव पॉइंट्स:
ब्लैक बैग से एक शिकायत रही यह और डार्क हो सकती थी। एजेंसी और किरदारों की बैकस्टोरी को और गहराई दी जा सकती थी जिससे रोमांच और भी बढ़ता। सस्पेंस ठीक है पर मेरे दिल तक पूरी तरह नहीं पहुँचा। एक्शन के शौकीनों के लिए यह निराशाजनक हो सकती है क्योंकि यहाँ न गोलियाँ हैं न चेज़। मेरे हिसाब से थोड़ा और ट्विस्ट इसे यादगार बना सकता था।
निष्कर्ष:
एक फिल्म प्रेमी के तौर पर जो थ्रिलर और जासूसी कहानियों का शौकीन है मैं कहूँगा कि “ब्लैक बैग” एक बढ़िया वीकेंड ऑप्शन है। यह 28 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई और थिएटर में इसका मज़ा लेना पैसे वसूल अनुभव था। यह कोई एक्स्ट्राआर्डिनरी या फिर ओवर दा टॉप फिल्म नहीं है,पर इसका पुराना चार्म और कलाकारों का अभिनय इसे देखने लायक बनाता है। पॉपकॉर्न लेकर दोस्तों के साथ जाएँ आपके पैसे वेस्ट नहीं होंगे।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3.5/5
READ MORE
Gold & Greed:20 लाख डॉलर का छिपा खजाना Netflix पर जानिए किसने पाया
Happy Gilmore 2 Hindi Review: एडम सैंडलर की पुरानी यादें ताजा करने वाली मजेदार वापसी