Gold & Greed The Hunt for Fenn Treasure Review Hindi:नेटफ्लिक्स पर “गोल्ड एंड ग्रीड: द हंट फॉर फेन्स ट्रेजर” नाम की डॉक्यूमेंट्री एडवेंचर से भरी सीरीज रिलीज हुई। सीरीज में टोटल तीन एपिसोड हैं और इन तीनों एपिसोडों की लेंथ 49 मिनट से 56 मिनट के बीच की है।
इस शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया। इस तरह की कहानियां हमने अपने दादा-दादी से बहुत सुनी थीं कि पुराने ज़माने में लोगों को जमीन में गड़ा हुआ सोना मिला करता था और वो उस सोने को पाकर अमीर हो जाया करते थे। ऐसा ही कुछ हमें “गोल्ड एंड ग्रीड: द हंट फॉर फेन्स ट्रेजर” सीरीज में भी देखने को मिलता है।
कहानी
फॉरेस्ट फेन, जो कि एक लेखक थे, 1988 में फेन को कैंसर हो जाता है। इस कारण वह अपनी 20 लाख डॉलर की संपत्ति, जो कि तकरीबन 20 किलो की थी, न्यू मैक्सिको,अमेरिका में कही छिपा देते हैं। इलाज सही ढंग से होने के कारण इनकी जान बच गजाती है और यह पूरी तरह से ठीक भी हो जाते है ।
2010 में इन्होंने अपनी एक किताब के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी कि मैंने इतना सोना इस जगह पर छिपाया है। यह इतनी बड़ी रकम थी कि जिसे पाकर कोई भी इंसान जिंदगी भर के लिए अमीर बन सकता था।
अब इस दो मिलियन डॉलर के सोने को ढूंढने के लिए तकरीबन चार लाख लोग उस जगह पर पहुंचते हैं। इनमें बच्चे, बूढ़े, छोटे-मोटे जवान, हर तरह के इंसान शामिल है, जो इस धन को पाना चाहते थे। इनमें से बहुत से लोग इस सोने को ढूंढने में मौत के मुंह में भी समा गए थे। यही सब नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में हमें देखने को मिलता है, जिसका नाम है गोल्ड एंड ग्रीड।
क्या खास है गोल्ड एंड ग्रीड में
फेन अपनी किताब को प्रकाशित करते हैं, जिसमें नौ ऐसी कविताएं हैं, जिसकी गुत्थी जिस किसी इंसान ने सुलझा ली, उसे वो दो मिलियन का खजाना प्राप्त हो सकता है। अब इस बात की जानकारी शहर में धुएं की तरह फैल जाती है,लोग दूर-दूर से इसे ढूंढने के लिए आने लगते हैं। यही सब इस वेब सीरीज में देखने को मिलता है कि अब ये सोना किसे मिलेगा और इस सोने को पाने में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना होगा।

PIC CREDIT NETFLIX
गोल्ड एंड ग्रीड के पॉजिटिव पॉइंट
मैं अगर अपनी बात करूं तो ये वेब सीरीज मुझे काफी हद तक पसंद आई है। शुरू से आखिर तक आपको नई-नई चीजें यहाँ एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। यहां इंसानी लालच देखने को मिलता है, जो इस सोने को पाने के लिए किस हद तक पागल हो जाते हैं। सीरीज में बहुत से ओल्ड फुटेज दिखाए जाते हैं, जिससे यह रियलिस्टिक फील देता है। पूरी सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, यहाँ कुछ भी गलत एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलते।
निष्कर्ष
अगर आपको मिस्ट्री फिल्में देखना पसंद है, तो यह डेफिनेटली आपको पसंद आने वाली है। यहां इंसानों की वो साइकोलॉजी देखने को मिलेगी, जो बताती है कि सोने को पाने के लिए इंसान किस हद तक अंधे हो जाते हैं। मेरी तरफ से गोल्ड एंड ग्रीड को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Salman Khan:1990 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म जिसकी कहानी लिखी सलमान खान ने,क्या आप जानते हैं नाम?