Resident Playbook Episode 5 Release Date:भारत सहित 14 देशों में टॉप 10 में शामिल शो का क्या नहीं आएगा अगला सीजन

Resident Playbook Episode 5 Release Date भारत सहित 14 देशों में टॉप 10 में शामिल शो का क्या नहीं आएगा अगला सीजन

12 अप्रैल 2025 से कोरियन भाषा में बनी ड्रामा सीरीज जिसके टोटल 12 एपिसोड है टीवीएन के नेटवर्क पर मूल रूप से प्रीमियर किया गया है।ये शो हॉस्पिटल प्लेलिस्ट का स्पिन ऑफ है, इस शो से जुड़ी कुछ ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस के दिलों पर सीधे अटैक करने वाली है।

इस मेडिकल ड्रामा के 2 एपिसोड हर हफ्ते वीकली बेसिस पर सैटरडे और संडे को रिलीज किए जाते हैं। पहला और दूसरा एपिसोड 12 और 13 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था जिसके बाद 19 और 20 अप्रैल 2025 को तीसरा और चौथा एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया। अब दर्शकों को इसके पांचवें और छठे एपिसोड के रिलीज का इंतजार है जो 26 और 27 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे।

क्या यह शो हिंदी में अवेलेबल है?

1 घंटा 23 मिनट के रनिंग टाइम वाले इन एपिसोड को दर्शकों के द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जाता है कि कई देशों के टॉप ट्रेंडिंग शोज में अपना मुकाम बनाए हुए है। अगर यूजर्स के स्कोर को देखा जाए तो रेजिडेंट प्ले बुक नाम के इस कोरियन शो ने 8.3 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

टीवीएन पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के रिलीज हुए सभी एपिसोड को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल करा दिया जाता है जो हिंदी डब में तो नहीं अवेलेबल है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ यह शो आपको देखने को मिल जाएगा।

क्या है इस शो को लेकर बड़ी खबर?

कॉमेडी से भरपूर इस मेडिकल ड्रामा से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें सामने आई है जो भले ही अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक की खबर सामने आई है कि इस हफ्ते का सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो जिसने इस हफ्ते 2.8 मिलियन बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है मेकर्स ने इसके अगले सीजन के रिलीज पर रोक लगा दी। जिस तरह से इस शो को लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है

उसे दर्शकों को पूरी उम्मीद थी कि 12 एपिसोड की यह सीरीज पूरी होने के बाद मेकर्स शो का अगला सीजन भी बनाएंगे लेकिन अब इस बात को पूरी तरह से नकार दिया गया है। दरअसल हॉस्पिटल प्लेलिस्ट के फैंस दिनेश के तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से था, शो का स्पिन ऑफ रेजिडेंट प्लेबुक के आते ही उसमे मस्त हो गए और शो को इतना ज्यादा देखा गया कि यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले के ड्रामा में शामिल हो गया है।

किन देशों में टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है शो?

ये शो भारत सहित 3 देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और अगर अन्य देशों की बात करें तो 14 देशों में ये शों टॉप 10 में शामिल है। इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका शो जिससे जुड़े यह जानकारी पहले से होगी इसका अगला पार्ट भी आएगा लेकिन जब अचानक से कुछ उल्टी खबर सामने आए तो फैंस को तगड़ा झटका लगता है और कुछ ऐसा ही इस कोरियन ड्रामा के साथ हुआ है।

क्यों लगाई जा रही है रोक?

इस मेडिकल ड्रामा की कहानी दक्षिण कोरिया की वास्तविक स्वास्थ्य संकट को दिखाती है जो कुछ काफी विवादों से घिरी रही थी। साल 2024 की बात है जब कोरिया में स्वास्थ्य संकट फैला हुआ था उसी टॉपिक पर इस शोको बनाया गया है।शो की कहानी दिखाती है कि किस प्रकार यूल्जे मेडिकल सेंटर के जोंगनो ब्रांच के रेजिडेंट डॉक्टर्स स्पेशली स्त्री रोग विशेषज्ञ चुनौतिपूर्ण स्थिति से गुज़रते है।शो की कहानी कॉमेडी के साथ एक सीरियस मैटर को प्रस्तुत करती है।

READ MORE

Sinners Hindi Dubbing OTT Release Date,जाने कब होगी हिंदी में रिलीज़

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now