Rekhachithram:दृश्यम,किष्किन्धा काण्डम् जैसी एक और कहानी आसिफ अली की इस नई फिल्म में।

Rekhachithram asif ali trailer 2025 breakdown

Rekhachithram asif ali trailer 2025 breakdown:मलयालम इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ‘आसिफ अली’ की नई मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी फिल्म ‘रेखाचित्रम’ का ट्रेलर अभी-अभी यूट्यूब पर लॉन्च किया गया।

जिसे देखने पर आसिफ के फैंस के बीच फिल्म देखने का क्रेज़ हाई लेवल पर पहुंच गया है। फिल्म के मुख्य किरदार में आसिफ अली नजर आते हैं,जिन्होंने इससे पहले दर्जनों फिल्में की हुई हैं। जिनमें इसी साल आई दो फिल्मे ‘लेवल क्रॉस’ और ‘किष्किन्धा काण्डम्’ शामिल हैं।

आसिफ की रेखाचित्रम की कहानी-

फिलहाल आज इसके पहले ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। जिसकी टोटल लेंथ 2 मिनट 1 सेकंड की है। जिसमें बहुत सारे ज़रूरी पहलुओं को उजागर किया गया, जिन्हें देखकर कुछ हद तक इसकी स्टोरी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

जैसे कि यह साल 2015 में आई अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम जैसे कॉन्सेप्ट पर बनी प्रतीत होती है। जिसमें रहस्यमई ढंग से एक के बाद एक मर्डर और पुलिस इन्वेस्टिगेशन देखने को मिलते हैं। इन्हीं अनसुलझे रहस्यों को आसिफ अली सुलझाते हुए दिखाई देंगे। जिन्होंने फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।

रेखाचित्रम फिल्म रिलीज़ डेट-

आसिफ की यह फिल्म रिलीजिंग के मामले में हमें ज्यादा इंतेज़ार नहीं कराती, क्योंकि फिल्म के मेकर्स अच्छे से जानते हैं की नया साल जल्द ही आने वाला है जिसके साथ बहुत सारी नई-नई फिल्में भी रिलीज़ होंगी। यही सब देखते हुए फिल्म रेखाचित्रम को 6 जनवरी 2025 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

कितनी भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म-

फिलहाल इस फिल्म को कितनी भाषाओं में लाया जाएगा इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। हालांकि फिल्मीड्रिप के अनुसार इसे तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी ज़रूर रिलीज़ किया जाएगा।

READ MORE

कैसे रोका जाए ऑनलाइन लीक होती फिल्मो को आइये जानते है ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts