2021 की सबसे इमोशनल फिल्म हुई रिलीज हिंदी में

Ratnan Prapancha Hindi release on Amazon Prime

Ratnan Prapancha Hindi release on Amazon Prime:यह एक कन्नड़ भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।जिसे 22 अक्टूबर 2021 को कन्नड़ भाषा में अमेजॉन प्राइम पर ही रिलीज किया गया था। इसे आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली है फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें धनंजय रेबा देखने को मिलते है। फाइनली अभी इसे हिंदी डब्ड वर्जन में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है।

ढाई घंटे की यह फिल्म आपको पूरी तरह से इमोशनली करने वाली है अगर आप एक सॉफ्ट हार्टेड हैं तब आप इसे देख अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाएंगे क्लाइमेक्स के 20 मिनट इतने इमोशनली हैं आप इस बात का अंदाज़ा खुद भी नहीं लगा पाएंगे कि कितनी बार रोए हैं।

कहानी में देखने को मिलता है कि रत्नाकर जिसे अपनी मां समझता है वह उसकी असली मां नहीं है तब यह अपनी असली मां को ढूंढने की जर्नी में निकल पड़ता है उसकी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ ऐसे सवाल जिनको वह हासिल करने के लिए जी जान लगाकर कोशिश करता है।

इस पूरे सफर को देखकर ऐसा लगता है कि रत्नाकर को माँ शब्द का असल मायने में जो अर्थ निकलता है मां कहते किसे हैं मां का जिंदगी में क्या हिस्सा है किस तरह से एक छोटे से बच्चे को माँ बड़ा करती है इन सब चीजों का ज्ञान नहीं है।

कहानी एक अज्ञानी इंसान के ज्ञानी बनने तक के सफर को दिखाती है इसके पहले हिस्से में उमा का कैरेक्टर ठीक-ठाक है पहले हिस्से में एक इमोशनल सीन डाला गया है जो किसी के भी दिल को छू सकता है वही दूसरा हिस्सा भी आपको पूरी तरह से फिल्म से बांधकर रखता है कहानी के दूसरे भाग में दो अलग-अलग कैरेक्टर देखने को मिलते हैं इन दोनों कैरक्टरों की मां के बारे में जो विचारधारा है वह बिल्कुल अलग-अलग है।

इन सभी सीन को कहानी में जिस तरह से पेश किया गया है वह इतने प्यारे हैं कि आप अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकते। कहानी सुनने में जितनी अच्छी नहीं लग रही है उससे कही ज़ादा देखने में इंट्रेस्टिंग है। जहां एक ड्रामे में ज़रूरी होता है अच्छे इमोशंस की तो वहीं हमें इस फिल्म में वो अच्छे इमोशंस देखने को मिलते हैं।

यही वजह है की कहानी की छोटी-मोटी कमियां इन इमोशनल सीन के आगे फीके पड़ जाते है धनंजय अपनी पिछली फिल्मों में हमें निगेटिव कैरेक्टर में दिखाई पड़े थे पर इस फिल्म में उनका काम काबिले तारीफ है एक बेटे के रूप में इन्होंने जिस तरह से अपने फेस के एक्सप्रेशन दीये है वह काफी शानदार है उमा श्री फिल्म के पहले हिस्से में हसाने में कामयाब रहती है क्लाइमेक्स के सीन कमाल के इमोशंस देकर जाते है।

कहानी में कश्मीर से लेकर मैसूर तक जो सिनेमैटोग्राफी के द्वारा विजुअल दिखाए गए हैं उसे बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया हैं बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही प्यारा है यह हार्ट टचिंग इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक दिल को टच करके जाता है यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर इंसान को एक बार जरूर देखनी चाहिए इसका इमोशंस हर इंसान से बहुत आसानी से कनेक्ट होता है।

READ MORE


Rekhachitram:मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्डर मिस्ट्री अब हिंदी में ओटीटी पर

Rudra Garuda Puranam:कन्नड़ फ़िल्म रूद्र गरुड़ पुराण जिसे देखने के बाद खो जाओगे हॉरर सस्पेंस और थ्रीलर की दुनिया मे।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now