रतन राजपूत की लाइफ जर्नी टीवी से यूट्यूब तक

by Anam
ratan rajput life journey from tv to youtube

हम बात कर रहे हैं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत के बारे में जो टीवी के पॉपुलर शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का किरदार निभा चुकी है, रतन ने इमेजिन टीवी पर स्वयंवर भी रचाया था ।

इस शो का नाम ‘रतन का रिश्ता’ था पर स्वयंवर के बावजूद आज भी अकेली है, यही नहीं टीवी से भी वह अपनी दूरी बना चुकी है आखिर क्या है इन सब बातों की वजह चलिए जानते हैं रतन की जिंदगी से जुड़े कुछ राज।

बिहार से आकर मुंबई में बनाई पहचान

रतन राजपूत बिहार की रहने वाली है इनका जन्म 20 नवंबर 1991 में हुआ था। रतन को बचपन से एक्टिंग का शौक था और इसी ख्वाब को हकीकत बनाने के लिए वह मुंबई आई हैं, मुंबई आकर रतन को काफी स्ट्रगल करना पड़ा, हर रोज ऑडिशन दिए पर अगर कोई रोल मिलता था

तो या तो नौकरानी का या फिर कोई बहुत छोटा मोटा सा रोल फिर एक दिन रतन को पता चला कि किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के शो के लिए ऑडिशन चल रहे हैं रतन वहाँ गई और उन्होंने ऑडिशन दिया हालांकि रतन को इस ऑडिशन से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं पर कुछ दिन बाद उन्हें इस सीरियल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया सीरियल का नाम था

‘राधा की बेटियां kuch कर दिखाएंगी’ जिसमें उन्हें तीन बहनों में सबसे छोटी बहन का किरदार मिला था और यह साल 2008 में आया था उसके कुछ ही समय बाद रतन की किस्मत जाग गई और उन्हें साल 2009 ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ के लिए चुना गया जिसमें वह मेन लीड रोल के लिए चुनी गई थी और इस शो के बाद रतन को सब जाने लगे थे उन्हें एक नई पहचान मिली थी, इसके बाद वह और भी कई शोज में नजर आई ।

टीवी पर किया था स्वयंवर

रतन का इमेजिन टीवी पर 2011 में रियलिटी शो आया था जिसका नाम था ‘रतन का रिश्ता’ यह एक रियलिटी शो था जिसमें रतन ने अपना स्वयंवर रचाया था उन्होंने इस शो में अभिनव शर्मा को चुना था उसके बाद ही इनकी बर्बादी शुरू हो गई, अभिनव ने रतन को साफ मना कर दिया था

कि वह किसी से भी नजदीकियां नहीं बढ़ाएंगी साथ ही वह सिर्फ कॉमेडी शोज करेंगी दोनों की सोच काफी अलग थी और शायद इसी वजह से अभिनव शर्मा ने इन्हें छोड़ दिया जिससे रतन को गहरा सदमा पहुंचा था।

तेज रौशनी में हुआ दिखना बंद

रतन अभी एक समय से निकल नहीं पाई थी और तभी उन्हें पता चला कि उनके पिता को कैंसर हो गया है उस समय वह अपना काम धंधा सब कुछ छोड़कर अपने पिता की सेवा में लग गई हालांकि वह उन्हें नहीं बचा पाई कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई, उसके बाद रतन पर एक और पहाड़ टूटा और उनको आंखों की बीमारी हो गई जिसमें ज्यादा रोशनी में उन्हें दिखाई देना बंद हो जाता था

इस वजह से रतन अपने काम पर वापस नहीं लौट पाई उन्हें टीवी से काफी ऑफर भी आए पर उनकी आंखें इस काबिल नहीं थीं कि वह कैमरे की लाइट को झेल पातीं और फिर धीरे-धीरे उनके पास भी उन्हें भूल गए हालांकि उन्होंने टीवी पर वापसी की थी पर अब रतन का जलवा खत्म हो चुका था।

यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है

आप सबके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि रतन अब क्या कर रही है तो आपको बता दें कि रतन अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव रहती है और उनके व्लॉग प्रतिदिन आते हैं जिसमें वह अपने रोजमर्रा की जिंदगी को साझा करती है, और अपने सब्सक्राइबर्स के साथ अपने दिल की बातें शेयर करती हैं, रतन के यूट्यूब चैनल का नाम रतन राजपूत है जिस पर 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Game Changer Hindi Review: क्या रामचरण सिनेमाघरों में कर पाएंगे गेम चेंज?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment