ratan rajput life journey from tv to youtube:हम बात कर रहे हैं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत के बारे में जो टीवी के पॉपुलर शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का किरदार निभा चुकी है, रतन ने इमेजिन टीवी पर स्वयंवर भी रचाया था ।
इस शो का नाम ‘रतन का रिश्ता’ था पर स्वयंवर के बावजूद आज भी अकेली है, यही नहीं टीवी से भी वह अपनी दूरी बना चुकी है आखिर क्या है इन सब बातों की वजह चलिए जानते हैं रतन की जिंदगी से जुड़े कुछ राज।
PIC CREDIT INSTAGRAM
बिहार से आकर मुंबई मे बनायीं पहचान
रतन राजपूत बिहार की रहने वाली है इनका जन्म 20 अप्रैल 1987 मे हुआ था। रतन को बचपन से एक्टिंग का शौक था और इसी ख्वाब को हकीकत बनाने के लिए वह मुंबई आए हैं, मुंबई आकर रतन को काफी स्ट्रगल करना पड़ा, हर रोज़ ओडीशन दिए पर अगर कोई रोल मिलता था
तो या तो नौकरानी का या फिर कोई बहुत छोटा मोटा सा रोल फिर एक दिन रतन को पता चला की किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के शो के लिए ऑडिशन चल रहे है रतन वहाँ गई और उन्होंने ऑडिशन दिया हालांकि रतन को इस ऑडिशन से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थी पर कुछ दिन बाद उन्हें इस सीरियल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया सीरियल का नाम था
‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ जिसमें उन्हें तीन बहनों में सबसे छोटी बहन का किरदार मिला था और यह साल 2008 मे आया था उसके कुछ ही समय बाद रतन की किस्मत जाग गई और उन्हें साल 2009 ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ के लिए चुना गया जिसमें वह मेन लीड रोल के लिए चुनी गई थी और इस शो के बाद रतन को सब जाने लगे थे उन्हें एक नई पहचान मिली थी, इसके बाद वह और भी कई शोज़ में नजर आई ।
PIC CREDIT INSTAGRAM
टीवी पर किया था स्वयंवर
रतन का इमेजिंन टीवी पर 2011 मे रियलिटी शो आया था जिसका नाम था ‘रतन का रिश्ता’ यह एक रियलिटी शो था जिसमें रतन ने अपना स्वयंवर रचाया था उन्होंने इस शो मे अभिनव शर्मा को चुना था उसके बाद ही इनकी बर्बादी शुरू हो गई, अभिनव ने रतन को साफ मना कर दिया था
कि वह किसी से भी नजदीकियां नहीं बढ़ाएंगी साथ ही वह सिर्फ कॉमेडी शोस करेंगी दोनों की सोच काफी अलग थी और शायद इसी वजह से अभिनव शर्मा ने इन्हें छोड़ दिया जिससे रतन को गहरा सदमा पहुंचा था।
PIC CREDIT INSTAGRAM
तेज़ रौशनी मे हुआ दिखना बंद
रतन अभी एक समय से निकल नहीं पाई थी और तभी उन्हें पता चला कि उनके पिता को कैंसर हो गया है उस समय वह अपना काम धाम सब कुछ छोड़कर अपने पिता की सेवा में लग गई हालांकि वह उन्हें नहीं बचा पायी कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई, उसके बाद रतन पर एक और पहाड़ टूटा और उनको आंखों की बीमारी हो गई जिसमें ज्यादा रोशनी में उन्हें दिखाई देना बंद हो जाता था
इस वजह से रतन अपने काम पर वापस नहीं लौट पायी उन्हें टीवी से काफी ऑफर भी आए पर उनकी आंखें इस काबिल नहीं थी कि वह कैमरे की लाइट को झेल पाती और फिर धीरे-धीरे उनके पास भी उन्हें भूल गए हालांकि उन्होंने टीवी पर वापसी की थी पर अब रतन का जलवा खत्म हो चुका था।
यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है
आप सबके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि रतन अब क्या कर रही है तो आपको बता दें कि रतन अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव रहती है और उनके ब्लॉग प्रतिदिन आते हैं जिसमें वह अपने रोजमर्रा की जिंदगी को साझा करती है, और अपने सब्सक्राइबर्स के साथ अपने दिल की बातें शेयर करती हैं, रतन के यूट्यूब चैनल का नाम रतन राजपूत है जिस पर 4 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
READ MORE
हॉरर की दुनिया में “रॉबर्ट एग्गेर्स”का द विच,लाइटहाउस,द नॉर्थ मैन के बाद एक नया धमाका
जानिए मार्को और एनिमल को कितना पीछे छोड़ती है सोनू सूद की फ़तेह