Rashmi Desai:39 साल की हुई रश्मी देसाई दूसरी शादी के लिए तैयार, कास्टिंग काउच और बैंकरप्ट पर भी कर चुकी बात।

by Anam
rashmi desai

टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मी देसाई जिन्होंने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन से एक नई पहचान बनाई इनका जन्म 11 फरवरी 1986 को असम मे हुआ था और वह आज 39 साल की हो गई है एक इंटरव्यू के चलते रश्मि देसाई ने अपनी दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की और इसके अलावा और भी कुछ खुला से किये।

रश्मी देसाई टीवी सीरियल उतरन,दिल से दिल तक, उड़ान और अधूरी कहानी हमारी जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं इसके अलावा भी रियलिटी शो झलक दिखला जा,बिग बॉस,नच बलिये कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी नजर आई है। हाल ही मे रश्मी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपनी पकड़ बनाई और वह रात्रि के यात्री,तंदूर, हिसाब बराबर मे भी नज़र आ रहीं है।

कास्टिंग काउच का किया सामना

रश्मी बताती हैं कि जब वह 16 साल की थी तो एक ऑडिशन के लिए उनको एक ऑफिस में बुलाया गया था पर ज़ब वह वहां पहुंची तो वहां कोई नहीं था सिर्फ एक अकेला व्यक्ति था उसने इनको नशा देने की भी कोशिश की पर जैसे तैसे करके वह वहां से भाग निकली।

इसके बाद उन्होंने घर आकर अपनी माँ को यह बात बताई और उनकी मां ने उस ऑफिस में दोबारा जाकर उस व्यक्ति को थप्पड़ भी मारा था वह बताती है की यह बात काफ़ी पुरानी है पर आज भी मुझे याद आ जाती है।

प्यार मे मिले धोके

प्यार मे मिले धोकेरश्मी एक बहुत प्यारी से अभिनेत्री है पर प्यार के मामले मे उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया उन्होंने 2011 मे “उतरन” सीरियल के को स्टार नंदिश संधू से शादी की थी पर यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और 4 साल बाद उन्होंने तलाक ले ली।

इसके बाद रश्मी का नाम बिगबॉस हाउस मे उनके साथी कंटेस्टेंट अरहान खान के साथ दिखा पर शो मे ही अरहान के धोके का खुलासा खुद सलमान खान ने किया इसके साथ ही उनका नाम टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया था पर इन दोनों ने इस रिश्ते से साफ इनकार किया और दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती बताइ।

घर वाले ढूंढ रहे है लड़का

रश्मी अभी भी सिंगल है और एक इंटरव्यू में जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके घर वाले उनके लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ रहे हैं वह कहती है कि प्यार के मामले में उनकी किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं है पर अगर कोई अच्छा लड़का मिलेगा तो फिर शादी कर लेंगे इस बार कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना चाहती।

पैसे खत्म हो गए थे

रश्मी से बात चीत के दौरान कई सारी चीज़ो पर उन्होंने बात की इसी के साथ अपने बैंकरप्ट होने पर बात की उन्होंने यह खुलासा किया की जब वह बिगबॉस के घर मे गई थी तो उन्हें पैसो की सख्त ज़रूरत थी क्यूंकि उनके पास पैसे नहीं थे साथ ही उन्होंने यह कहा की यह बढ़े बढ़े स्टार्स के साथ हो सकता है और मेरे साथ भी हुआ था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Honeymoon Crasher Review:क्या आपका भी दिल टूटा है? जरूर देखें नेटफ्लिक्स की नई फिल्म।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment