Rani Mukherjee Birthday: छोटे कद और आवाज को लेकर बनाया गया मजाक फिर रानी मुखर्जी ने की सबकी बोलती बंद

by Anam
Rani Mukherjee Birthday movies biographyRani Mukherjee Birthday movies biography

90 के दशक की हसीन अभिनेत्रियों मे एक नाम रानी मुखर्जी का शामिल है जिनकी मुस्कुराहट ही फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी थी पर फिल्मी दुनिया मे आते ही रानी को छोटे कद और आवाज को लेकर काफी ट्रोल होना पडा।

47 साल की हुई रानी मुखर्जी गुलाम, कुछ कुछ होता है, और बंटी और बबली जैसी कई सुपर हिट फिल्मो मे काम कर चुकी है।आज उनके जन्म दिन के मौके पर जानते है उनसे जुडी कुछ खास बाते।

47 साल की हुई रानी :

रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को एक बंगाली हिंदू परिवार मे कोलकाता मे हुआ था, उनके परिवार मे उनके पिता राम मुखर्जी, माँ कृष्णा मुखर्जी और भाई राजा मुखर्जी है। इनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुडा हुआ था उनके पिता एक फिल्म निर्माता और निर्देशक थे और वहीँ उनके भाई भी निर्माता और निर्देशक है।

हालांकि उन्हें बॉलीवुड मे नहीं आना था बल्कि इंजीनियर या फैशन डिजाइनर बनना था पर किस्मत मे तो उनके एक सफल अभिनेत्री बनना लिखा था। उन्होंने साल 2014 मे 21 अप्रैल को फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपडा से शादी की।अपने फिल्मी करियर मे रानी बॉलीवुड को लगभग 70 फिल्मे दे चुकी है।

छोटे कद और आवाज का बना था मजाक:

रानी के पिता एक फिल्म निर्माता और निर्देशक थे उन्होंने रानी को अपनी एक बंगाली फिल्म ‘बियेर’ मे साल 1996 मे एक रोल दिया था और उसके बाद उन्हें 1997 मे फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड मे डेब्यू करने का मौका मिला पर उस समय यह फिल्म सफल नहीं रही और रानी के छोटे कद और आवाज को लेकर दर्शकों ने मजाक उडाया। साल 1998 मे रानी को आमिर खान के साथ ‘गुलाम’ फिल्म मे काम करने का मौका मिला और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही जो लोग रानी का मजाक बना रहे थे अब वही लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे थे।

और इसी साल 1998 मे ही आई रानी की दूसरी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने उनके ऊपर एक सफल अभिनेत्री की मुहर लगा दी, फिर तो इन्होने अपने फिल्मी करियर मे एक से बढ कर एक फिल्मो मे काम किया जिसमे गुलाम, कुछ कुछ होता है, बादल, वीरजारा, बंटी और बबली और मर्दानी जैसी फिल्मे शामिल है।

7 बार मिला फिल्म फेयर अवार्ड:

रानी मुखर्जी को उनके अभिनय के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसमें 7 बार फिल्म फेयर अवार्ड मिलना भी शामिल है।

  • 1- कुछ कुछ होता है 1998 मे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए
  • 2- साथिया 2002 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड
  • 3- हम तुम 2004 – बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड
  • 4- युवा 2004 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड
  • 5- ब्लैक 2005 – बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड
  • 6- ब्लैक 2005 – बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स फिल्म फेयर अवार्ड
  • 7- हिचकी 2018 – बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड

इसके अलावा रानी को बेस्ट एक्ट्रेस आईफा अवार्ड फिल्म ब्लैक, हम तुम और साथिया के लिए, बेस्ट एक्ट्रेस जी सिने अवार्ड फिल्म ब्लैक और हम तुम के लिए और बेस्ट एक्ट्रेस स्क्रीन अवार्ड्स फिल्म ब्लैक और साथिया के लिए जैसे कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kanneda:रेसिज़्म की आग में जलते एक भारतीय रैपर की कहानी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment