अर्जुन रामपाल का खतरनाक शैतानी विलन वाला अवतार, क्या राणा बचा पाएगा परिवार अपने परिवार को

Published: Tue Jun, 2025 7:51 PM IST
Rana Daggubati Rana Naidu Season 2 trailer review

Follow Us On

फिर से आ रहा है धुआंधार एक्शन थ्रिलर को लेकर नेटफ्लिक्स का राणा नायडू सीजन 2 आज फाइनली बहुत इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स ने राणा नायडू सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है कैसा है यह ट्रेलर इसकी कहानी क्या होने वाली है और कौन-कौन से स्टार कास्ट है इस सीजन में, आईए इन सब पर बात करते हैं।

टीजर रिलीज के समय ही राणा नायडू अपनी बीवी से यह बात करता दिखाई पड़ता है कि अब उसने लड़ाई झगड़ा करना बिल्कुल खत्म कर दिया है। इस बात को सुनकर इसकी पत्नी बेहद खुश होती है पर अब जब इसका नया ट्रेलर आया है तो उसकी शुरुआत में ही यह बताया गया है कि अब इसकी पत्नी को इस बात की खबर लग चुकी है कि राणा नायडू ने अपनी पिछली जिंदगी को छोड़ा नहीं है।

बल्कि वह अब भी वही काम कर रहा है जो कि इसकी पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं।राणा नायडू अब अपनी पिछली जिंदगी में क्यों वापस हुआ इसकी एक ये वजह है कि राणा नायडू की जिंदगी में एक बार फिर से एक नए विलन की एंट्री हो गई है। पर पिछली बार की तरह ही इस बार भी राणा नायडू अपनी फैमिली को इस खूंखार विलेन से बचाने की पूरी कोशिश करेगा।

सीजन 2 में राणा नायडू के पिता को भी दिखाया जाएगा जो वेंकटेश के रूप में नजर आएंगे।नायडू और इनके पिता में बिल्कुल भी नहीं बनती है।पर यह दोनों मिलकर अब अपने परिवार को किस तरह से बचाएंगे यही राणा नायडू सीजन 2 की कहानी में देखने को मिलेगा।

ट्रेलर काफी अच्छा कट किया गया है जहां एक अच्छी कहानी के साथ ही एक शानदार एक्शन भी देखने को मिला।

Rana Daggubati Rana Naidu Season 2 Trailer Review
Pic Credit X

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) यहां पर हैंड टू हैंड फाइट करते दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट सीजन 2 का विलेन,और इस विलेन की भूमिका में हमें अर्जुन रामपाल दिखाई देंगे काफी टाइम के बाद अर्जुन रामपाल किसी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं।राणा नायडू सीजन 2 से पहले crakk में दिखाई दिए थे।

जिन लोगों ने राणा नायडू के सीजन १ को देखा था उन्हें इसके सीजन 2 का काफी समय से बेसब्री से इंतजार था इस बार हमें राणा नायडू सीजन 2 में अभिषेक बनर्जी के साथ कीर्ति खरबंदा भी देखने को मिलेगी। ट्रेलर में सीरीज की कहानी को बहुत ज्यादा तो नहीं दिखाया गया है पर हां जितना भी दिखाया गया है उसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सीजन 1 से भी बेहतर देखने को मिलेगा इस सीजन 2 को 13 जून से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है।

कैसा था राणा नायडू का सीजन 1

राणा नायडू के सीजन वन में टोटल 10 एपिसोड थे जिनकी लेंथ थी ४५ से 50 मिनट के बीच की राणा नायडू सीरीज रीमेक थी एक अमेरिकन फिल्म रे डोनोवन की। सीजन वन में काफी एडल्ट सीन देखने को मिले थे, तो हो सकता है सीजन वन की तरह सीजन 2 में भी उसी तरह से एडल्ट सीन डाले जाएं,जो की फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता।

शुरुआती 3 एपिसोड को छोड़कर बाकी के सभी एपिसोड में एडल्ट सीन दिखाए गए थे,राणा नायडू का कांटेक्ट अच्छा था बस यही एक वजह रही कि दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया।

Rana Daggubati Rana Naidu Season 2 Trailer Review
Pic Credit X

कहानी में राणा नायडू नाम का एक आदमी है जिस किसी की जिंदगी में अगर कुछ प्रॉब्लम चल रही है उसे राणा नायडू फिक्स करता है। इस तरह से बहुत सारे सेलिब्रिटी और उनके प्रॉब्लम्स यहां दिखाए गए हैं जिन्हें राणा नायडू फिक्स करता है।

उधर राणा नायडू की कुछ पर्सनल प्रॉब्लम भी है जो राणा नायडू दूसरे की परेशानियां आसानी से सुलझा रहा है वह अपनी पर्सनल जिंदगी में उलझा हुआ है।

राणा नायडू के यहां पिता को दिखाया जाता है जिससे यह बहुत नफरत करता है इस पूरी सीरीज में गाली गलौज और इंटिमेट सीन की भरमार थी इसके साथ ही सीजन वन के पहले एपिसोड में एक लेस्बियन सीन भी दिखाया जाता है इन सब को देखते हुए तो यही जाहिर हो रहा है की सीजन 2 में भी इसी तरह के सीन हमें देखने को मिलेंगे जिसको देखने के लिए 13 जून 2025 तक का इंतजार करना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Priyanka Tyagi Net worth: टिक टॉक से लेकर इंस्टाग्राम की हॉट और स्टाइलिश इन्फ्लूएंसर प्रियंका त्यागी की जाने कितनी है अर्निंग

फेमस यूट्यूबर और शिक्षक “खान सर” की हुई शादी, जाने सब कुछ।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts