Raid 2 day 3 collection New Update: रेड 2 के आगे नहीं डरा पाई भूतनी,अजय देवगन पर हुई नोटो की बारिश

by Anam
Raid 2 day 3 collection New Update

Raid 2 day 3 collection: 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन से ही काफी अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही है।फिल्म ने संजय दत्त की ‘द भूतनी’ को बुरी तरह से पछाड़ दिया है। रिलीज के तीसरे दिन रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में बढ़ोतरी कर ली है।फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है।आइए जानते है रिलीज के तीन दिनों फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।

रेड 2 के तीसरे दिन की कमाई:

अजय देवगन की पिछली कुछ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पाई थी, पर अजय देवगन और वाणी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी उतरती नजर आ रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन ही अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई।

Pic Credit: X

सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार रेड 2 ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म रिलीज के दूसरे दिन थोड़ी सी गिरावट के साथ 12 करोड़ का कलेक्शन करती नजर आई और अब रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने कलेक्शन में जबरदत बढ़ोतरी की और 18 करोड़ की कमाई की। जिस हिसाब से रेड 2 ने रिलीज के तीन दिनों में 49.25 करोड़ का कलेक्शन बटोर लिया है।

भूतनी को छोड़ा बहुत पीछे:

1 मई 2025 को रेट 2 के साथ संजय दत्त की ‘द भूतनी’ भी रिलीज की गई थी।इस फिल्म में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय,पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे कलाकार भी शामिल थी यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।रेड 2 के आगे संजय दत्त की द भूतनी टिक नहीं पा रही है।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 65 लाख,दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 69 लाख की कमाई की है जिस हिसाब से द भूतनी तीन दिनों में 1.96 करोड़ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है जो अजय देवगन की रेड 2 से बहुत पीछे चल रही है।

अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक के किरदार में:

रेड 2 साल 2018 में अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड का सीक्वल है। रेड में अजय देवगन अभिनेत्री इलियाना डी’क्रूज़ के साथ नजर आए थे और इस बार रेड तो वह वाणी कपूर के साथ नजर आ रहे है।अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक के दमदार किरदार में स्क्रीन पर नजर आ रहे है।

जिनके सामने रितेश देशमुख एक खतरनाक विलेन के रूप में खड़े है।फिल्म के निर्माता भूषण कुमार,कुमार मंगत पाठक,अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार है।वहीं इस फिल्म को निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है जिन्होंने मूल फिल्म रेड को निर्देशन दिया था।फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही।

READ MORE

Akshay Kumar Film Oppam: सालों बाद अक्षय और सैफ की जोड़ी दिखेगी एक साथ, अनाड़ी और खिलाड़ी ला रहे है मलयालम फिल्म ओप्पम की रीमेक

Cleopatra: 3320 करोड़ रुपये में बनी,60 साल पहले हॉलीवुड की फिल्म जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts