शाहरुख की किंग की शूटिंग के दौरान राघव जोयल को लगी चोट,शूट फिर भी जारी है

by Anam
Raghav JoyaL BIRTHDAY

बॉलीवुड अभिनेता और डांसर राघव जोयल शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा है।रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान राघव को चोट लग गई इसके बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी।

फिर से दोहराई चोट:

राघव जोयल इस समय फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त है। शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग मई से शुरू हो गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव एक हाइ ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे जिस दौरान उनके पैर में चोट लग गई यह चोट उनके उसी पैर में लगी जिसकी वह पहले भी सर्जरी करवा चुके है।

King Movie Shahrukh Khan

बेहद दर्द के बावजूद राघव ने सीन को कंप्लीट किया।उन्हें तुरंत डॉ को दिखाया है उनके पैर में काफी दर्द था इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लेने से इनकार कर दिया जिससे उनकी मेहनत और लगन साफ झलकती है।

किल में दिखाया था जलवा:

राघव जोयल अपनी स्लो मोशन डांसिंग स्किल के लिए जाने जाते है इसके अलावा उन्होंने डांसिंग शोज होस्ट भी किए है।पर राघव ने डांस के साथ साथ अपने अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीता। साल 2024 में राघव जोयल की फिल्म किल ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई उन्होंने उस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई थी।और इस रोल में दर्शक उन्हें देख काफी हैरान थे।राघव ने नकारात्मक किरदार से यह साबित कर दिया था कि वह वाकई एक बेहतरीन कलाकार है।

किंग फिल्म में रोल:

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की किंग साल की बड़ी फिल्मों में से एक है।इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक कलाकारों को चुन चुन कर रखा है। राघव जोयल भी इस फिल्म का हिस्सा है पर उनके किरदार को अभी हाइड कर के रखा गया पर बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए राघव को एक मजबूत किरदार दिया गया है।इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है।

खास बात यह है कि शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना की एक साथ यह पहली फिल्म होगी।साथ ही अभिषेक बच्चन,दीपिका पादुकोण,जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे सितारे भी शामिल होंगे।फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनाया जा रहा है।इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है पर संभवतः यह फिल्म साल 2026 के अंत तक रिलीज़ की जा सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

172 Days Movie: दिलवाले, प्यार करने वाले इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts