172 Days Movie: दिलवाले, प्यार करने वाले इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे।

172 Days Movie: दिलवाले, प्यार करने वाले इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे

172 Days Movie: अगर आपके पास दिल है और आपने कभी ना कभी किसी लड़की से सच्ची मोहब्बत की है तो आप इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे। यह फिल्म आपको इसलिए रोने पर मजबूर करती है। क्योंकि यह एक सच्ची कहानी है। आजकल सोशल मीडिया पर एक रील बहुत तेजी के साथ वायरल होती नजर आ रही है। जहां सिनेमाघर में एक फिल्म चल रही है। उस फिल्म को देखकर वहां बैठे सभी लोग रो रहे हैं।

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसके पति को एक तरह की बीमारी है। उसका पति मरने के करीब है और अपनी आखिरी सांसों को गिन रहा होता है। पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखा जा सकता है। यह फिल्म प्यार और इमोशन से भर देगी। इस फिल्म का नाम है 172 डेज।

172 डेज के बारे में

ये एक इंडोनेशियाई फिल्म है जिसमें दो चाहने वालों की जिंदगी के 172 दिन का साथ देखने को मिलता है। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली है। फिल्म की लंबाई है 143 मिनट की। इसके माध्यम से यह बताया गया है कि अगर आपका प्यार सच्चा है तो जितनी भी बड़ी प्रॉब्लम आ जाए एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। हमसफर वही सच्चा है जो सकता है जो आपके साथ शुरू से लेकर अंत तक चले।

172 Days Movie: दिलवाले, प्यार करने वाले इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

कहानी शुरुआत होती है एक नाइट क्लब से। इस नाइट क्लब में जीरा नाम की लड़की भी नशे में डूबी हुई है। इसका खुद पर किसी भी तरह का कंट्रोल नहीं रहा है। इसे देखकर ऐसा महसूस होता है कि यह अपने आप से मायूस है।

दूसरी ओर एक मस्जिद दिखाई जाती है जहां फज्र के वक्त पर सभी लोग नमाज पढ़ने जा रहे हैं। इसी मस्जिद में आमिर नाम का लड़का नमाज पढ़ाता है। जीरा के पिता की मृत्यु हो चुकी है। इसी मृत्यु के कारण वह अत्यधिक शराब का सेवन करने लगी। जीरा खुदकुशी करने की कोशिश भी करती है पर बच जाने के बाद इस्लाम धर्म को दोबारा से कबूल कर लेती है।

जो कि इसने छोड़ दिया होता है। अब आगे फिल्म में जीरा को आमिर से किस तरह से मोहब्बत होती है। आमिर को वह कौन सी बीमारी हो जाती है जिस वजह से जीरा और आमिर को एक दूसरे से अलग होना पड़ता है। इनका साथ बस 172 दिन का ही होता है। यही सब आगे हमें फिल्म में देखने को मिलता है। अगर आपने भी किसी से सच्ची मोहब्बत की है तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस ना करें।

READ MORE

Rajkummar Rao Movie Maalik Teaser: राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक की पहली झलक।

अर्जुन रामपाल का खतरनाक शैतानी विलन वाला अवतार, क्या राणा बचा पाएगा परिवार अपने परिवार को

Khan Sir Net Worth: फेमस यूट्यूबर और शिक्षक “खान सर” की हुई शादी, जाने सब कुछ।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now