रेखा राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर सादगी भरे अंदाज में छा गईं

raaj kapoor 100th birthday rekha tribute

raaj kapoor 100th birthday rekha tribute:यहां जानिए राज कपूर के लिए रेखा की अनकही बातें, जो उनकी आंखों ने की बयान, जश्न में उनका अंदाज देखते ही बना

फिल्म इंडस्ट्री की गोल्डन गर्ल, राज कपूर की गोल्डन एनिवर्सरी (सेंटेनरी जुबली) पर एक अलग अंदाज़ में नजर आयीं जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस का टैग लिए हुए बेहतरीन बेहतरीन कलाकार रेखा की।

मौका था 14 दिसंबर 1924 में जन्मे राजकुमार के 100 वें जन्मदिन के जश्न का जिसे सेलिब्रेट करने के लिए कपूर फैमिली ने एक फिल्म फेस्टिवल रखा था जिसमें फिल्मी दुनिया के सभी छोटे बड़े सितारों सहित और भी कई दिग्गज और बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल थे। इन्हीं लोगों में रूप की रानी रेखा का अंदाज इतना अनोखा और खास था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

रेखा का सादगी भरा अंदाज कर गया सबको घायल-

अपनी चमक धमक और ब्राइट कलर सिलेक्शन के लिए जानी जाने वाली रेखा जिस तरह सादगी में भी कातिलाना अंदाज़ में राज कपूर साहब के फ़िल्म फेयर फेस्टिवल में पहुंची उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। न सिर्फ उनका गॉर्जियस लुक बल्कि उनका राज कपूर साहब को प्यार भरी,बहुत कुछ बयां करने वाली निगाहों से देखना एक खूबसूरत लम्हा था।

आँखों ही आँखों में दी गई श्रद्धांजली बनी रेखा के लिए खास-

राज कपूर साहब की सेंटेनरी जुबली पर जैसे ही रेखा की एंट्री हुई उन्होंने प्यार भरे अंदाज़ में नम आँखों से राजकपर की तस्वीर का स्पर्श किया और फिर प्रणाम भी किया। उनकी श्रद्धा में प्यार को आसानी से देखा जा सकता है।

ये सिर्फ चूमना या फिर श्रद्धा नहीं थी बल्कि उससे कहीं ज़्यादा रेखा ने आँखों ही आँखों में राज कपूर से कई अनकही बातें की। इस समारोह में अनगिनत लोग आए और सब ने अपनी तरह से राज कपूर साहब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन रेखा के अंदाज में सबको अपना कायल बना दिया।

इस जश्न में अमिताभ नहीं तो नाती पर लुटाया प्यार –

यह कहना गलत नहीं होगा कि रेखा के दिल में अमिताभ के लिए आज भी वही प्यार है जो सालों पहले हुआ करता था। इस समारोह में अमिताभ बच्चन तो किसी वजह से शामिल नहीं थे लेकिन उनके नाती अगस्त्य नंदा को देखते ही रेखा ने उन्हें गले लगा लिया और खूब प्यार लुटाया।

इस फिल्म फेस्टिवल में रेखा का राज कपूर और बच्चन परिवार एस्पेशली अगस्त्य नंदा के लिए प्यार दिखाने वाली दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

read more

Doctors: २ डॉक्टर्स की दुश्मनी से प्यार तक के सफर की कहानी।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment