Queen Of Tears Kdrama सैमसंग की मालकिन पर बनी फिल्म इतनी सुर्खियों में क्यों ?

Queen Of Tears Kdrama review hindi

Queen Of Tears Kdrama review hindi :Queen Of Tears Kdrama:एक कोरियन ड्रामा है जिसके चाहने वाले कोरिया से ज्यादा अब इंडियन में दिखाई देने लगे है। Queen Of Tears Kdrama टीवी वन के इतिहास का दूसरा हाइएस्ट ग्रोसिंग ड्रामा बन गया है 9 मार्च को नेटफ्लिक्स पर इस कोरियन ड्रामा Queen Of Tears Kdrama को रिलीज़ किया गया था पर जब हम नेटफ्लिक्स पर गए तो पता लगा के ये सीरीज अभी वह पर हिंदी में अवलेबल नहीं थी। पर अब आप इस फिल्म को हिंदी में देख सकते है। एक बात यहाँ पर हम इस आर्टिकल में एड करना चाहते है के इस सीरीज के सभी एक्टर कोरिया के सबसे अधिक पैसा चार्ज करने वाले एक्टर है।

क्या है फिल्म की स्टोरी

फिल्म की मेंन फीमेल लीड बहुत पैसे वाली दिखाई गयी है उनकी खुद की कम्पनी होती है और वो शुरुवात में सीखने के लिए अपनी ही कम्पनी में इंट्रेंस की तरह काम करती है वही इनकी मुलाकात उसी कम्पनी में एक और इंट्रेंस से हो जाती है। तभी इन दोनों के बीच नज़दीकिया बढ़ जाती है पर हीरो को नहीं पता होता है के वो जिससे प्यार करता है उसी की ये कम्पनी है हीरो अपनी उस लड़की को प्रपोस कर देता है फिर बाद में इस बात का पता चलता है के जिस कम्पनी में हीरो काम कर रहा होता है वो कम्पनी उसकी गिर्ल्फ्रेंड की ही है।

थोड़े समय के बाद फिल्म की मेन फीमेल लीड हीरो से शादी करने को कहती है और हीरो इस बात से एग्री हो जाता है शादी के बाद कुछ इस तरह के ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है जो आपके होश उड़ा देंगे इसके लिए आप को ये ड्रामा देखना पड़ेगा यहाँ तक तो ये फिल्मं आपको एक साधारण सी फिल्म ही लगती है पर बाद में जो होगा वो आप ने सोचा भी न होगा।

Queen Of Tears Kdrama में एक्ससाइटमेंट थ्रिल मिस्ट्री कॉमेडी सभी कुछ देखा जा सकता है।

Queen Of Tears Kdrama review hindi

क्या ये फिल्म सैमसंग के मालिक पर आधारित है

Queen Of Tears Kdrama में जिस तरह से इसकी स्टोरी को गड़ा गया है हो न हो सीरीज के कुछ हिस्से एक निजी ज़िंदगी से ही उठाये गए है।

ये बात है 1995 की जब फिल्म की तरह ही एक कम्पनी की मालकिन ली बो जिन अपनी ही कम्पनी सैमसंग में बिना किसी को बताये एक इंट्रेस की तरह काम कर रही थी लिम वू जे भी उसी कम्पनी में जॉब कर रहे होते है और ये दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगते है और प्यार कर बैठते है पर लिम वू जे को नहीं पता होता है के उसने जिस लड़की से प्यार किया है वो कोई और नहीं बल्कि उसी कम्पनी की मालकिन होती है।

1999 में ये दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते है तब ये पूरे कोरिया में न्यूज़ अखबारों में वायलर हो जाती है के कम्पनी के मालिक ने एक छोटे से इम्प्लॉय से शादी कर ली। और शादी के बाद फिल्म के जैसे ही लिम वू जे के हालात ख़राब होने लगते है उन्होंने सोचा भी नहीं होता है के शादी के बाद उनको सोसाइड तक करनी पड़ सकती है।

दिव्येंदु ने क्या बताया मिर्जापुर के सीजन ३ के बारे में

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment