पुष्पा 2 की ये गलती कही इसे ले ना डूबे

pushpa 2 ticket price impact analysis

pushpa 2 ticket price impact analysis:अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का दाम इस बार कहीं उल्टा ना पड़ जाए इस फिल्म की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है पर पुष्पा 2 का टिकट प्राइस बहुत हाई रखा गया है जिस समय पुष्पा वन रिलीज की गई थी,तब इसे देखकर ऐसा लगता था।

कि यह एक मास लेवल की जनता के लिए ही बनाई गई है पर वही अब पुष्पा २ का टिकट का प्राइस इतना बड़ा हुआ देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म अब एक एलीट क्लास के लिए बनाई गई है। कही यह दांव पुष्पा २ पर भारी न पड़ जाएँ और एक हिट फिल्म फ्लॉप फिल्म की कैटेगरी में शामिल हो जायें।

पुष्पा 1 के हिट होने का कारण था अल्लू अर्जुन का स्टाइल और मांस मसाला एंटरटेनमेंट उस टाइम पर पुष्पा 2 के टिकट का प्राइस बहुत कम था। पूरे भारत में इसका एवरेज टिकट प्राइस देखा जाए तो वह सिर्फ 98 रुपए का ही था।

अब पुष्पा 2 का बजट इतना बढ़ा दिया गया है कि इसके टिकट का रेट भी इनको बढ़ाना पड़ रहा है पुष्पा २ का बजट 400 से 500 करोड रुपए के बीच बताया जा रहा है।

प्रोड्यूसर मुनाफा कमा चुके हैं और यह 1000 प्लस की कमाई पहले से ही कर चुके हैं। अब डिस्ट्रीब्यूटर अपना पैसा निकालने के लिए इसका टिकट हाई रख रहे हैं। जहां पुष्पा वन का एवरेज टिकट प्राइस 98 का था तो दूसरी तरफ पुष्पा 2 का 3 गुना ज्यादा ₹300 का है।

आमतौर पर देखा गया है कि साउथ में टिकट प्राइस बहुत कम रखी जाती है पर वहां पर भी इसका टिकट 300 रूपये एवरेज रक्खा गया है। यह टिकट प्राइस सिंघम और भूल भुलैया 3 से भी कहीं ज्यादा होने वाला है।

क्या एक आम जनता जिसने पुष्पा वन को प्यार दिया और एक सक्सेसफुल फिल्म बनाई थी वह अपनी जेब से इतना पैसा खर्च करने के लिए तैयार होगा।

क्या पुष्पा जैसी फिल्म को एलिट क्लास की फिल्म बनाना ठीक है

एवरेज टिकट प्राइस का डाटा

स्त्री 2 का 325 रुपए एक एवरेज टिकट प्राइस था।
शाहरुख खान की डंकी फिल्म का टिकट प्राइस 316 रुपए का था।
रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एवरेज टिकट प्राइस 259 था।
ओ माय गॉड 2 का 242 रुपए का एवरेज टिकट प्राइस रखा गया था।
आर आर आर फिल्म का एक एवरेज टिकट प्राइस 229 था।
सलमान खान की टाइगर 3 का 226 रुपए एवरेज टिकट प्राइस था।
रणवीर सिंह
83 का 225 रुपए एवरेस्ट टिकट प्राइस था।
भूल भुलैया 2 का एवरेज प्राइस 223 रुपए रखा गया था।
एनिमल फिल्म का एवरेज प्राइस 220 रुपए रखा गया था।

निष्कर्ष

अगर एक नॉर्मल फैमिली फिल्म देखने जाती है तब चार लोगो की टोटल कॉस्ट 1500 रुपए एक फिल्म को देखने में आएगी। क्या आपको लगता है कि एक आम इंसान अपनी फैमिली को इस फिल्म को दिखाने ले जा सकेगा टिकट का प्राइस हमेशा एक आम दर्शक की जेब के अनुसार ही होना चाहिए इतना हाई टिकट प्राइस कहीं पुष्पा 2 को ले ना डूबे।

READ MORE

Pushpa 2 Teaser Review HINDI

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts