इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म, जिसके लिए फैन्स दीवाने हैं, अल्लू अर्जुन के नए और पहले से भी ज़्यादा प्रभावशाली अवतार से रूबरू होने के लिए, फ़िल्म के आने में तो अभी कुछ दिनों का टाइम है, लेकिन उसके ट्रेलर ने फैन्स की बेचैनी और भी ज़्यादा बढ़ा दी है। इस आने वाली फ़िल्म के ट्रेलर को 17 नवंबर 2024 को 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज़ कर दिया गया था, एकदम डिक्लेअरड टाइम पर, जिससे अल्लू अर्जुन के किरदार और उनके डायलॉग का पावर और भी ज़्यादा इन्हेन्स होता हुआ नज़र आ रहा है।
कैसा है ट्रेलर?
देखिए, अगर ट्रेलर की बात करें तो ब्रह्मांड की हर चीज़ की तरह इस फ़िल्म के ट्रेलर को भी पसंद करने वाले लोग हैं और क्रिटिसाइज़ करने वालों की भी कमी नहीं है। वैसे तो इस फ़िल्म की हाइप पहले से ही जितनी बनी हुई है, उस हिसाब से लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि फ़िल्म का ट्रेलर कैसा है। फ़िल्म का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें आपको बड़े-बड़े डायलॉग सुनने को मिलेंगे, जो फैन्स की दीवानगी को और भी ज़्यादा बढ़ा रहे हैं। फ़िल्म के डायलॉग से इसके वजनदार कंटेंट का पता चलता है।
देश ही नहीं, विदेश में भी पुष्पा भाऊ दिखाएंगे कारनामें
जिस तरह ट्रेलर में दिखाया गया है, पुष्पा भाऊ पीले कपड़े पहने हुए हैं और विदेश में कुछ विदेशी गुंडों से अपने देसी अंदाज़ में कुल्हाड़ी से लड़ते हुए दिखाए गए हैं, जिसे देखकर इस बात का पता तो चल रहा है कि इस बार सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पुष्पा अपनी आग से क्राइम और ईविल का अंत करने के लिए तैयार हैं।
क्या भंवर सिंह पर्सनली हो गए हैं पुष्पा के साथ?
जिस तरह पुष्पा और भंवर सिंह का आपसी मैटर इस ट्रेलर में दिखाया गया है, उससे यही अंदाज़ा होता है कि पुष्पा 2 और भंवर सिंह का मामला कुछ ज़्यादा ही पर्सनल हो गया है। ट्रेलर में भंवर सिंह अपनी वर्दी के पावर का इस्तेमाल करते हुए दिख रहा है, और पुष्पा का तो टाइटल ही है पुष्पा द रूल, तो क्या पुष्पा का रूल चलने से रोक पाएगा भंवर सिंह? जानने के लिए करना होगा 5 दिसंबर 2024 तक इंतज़ार।
क्या श्रीवल्ली और चंदन की चिता का है आपसी मेल?
जैसा कि ट्रेलर के एक सीन में दिखाया गया है, एक तरफ चंदन की लकड़ी पर एक चिता जल रही है और दूसरी तरफ पुष्पा 2 की हीरोइन श्रीवल्ली पुष्पा के गले लगी हुई है, जिससे मेरा ऐसा अंदाज़ा है कि श्रीवल्ली का इस पुष्पा 2 द रूल में अंत दिखाया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो क्या इसके पीछे की वजह भंवर सिंह बनेगा, जिसने श्रीवल्ली को मारकर पुष्पा को हराने की सोच को पूरा किया होगा? इस मिस्ट्री को जलती चिता का राज आपके सामने आएगा 5 दिसंबर को।
फ़िल्म के ट्रेलर में रही एक्शन की कमी
वैसे तो फ़िल्म का फैन्स को बेसब्री का इंतज़ार है और लोगों को ये फ़िल्म पसंद भी आएगी, लेकिन अगर इसके ट्रेलर की बात करें तो आपको इसमें कुछ कमी लगेगी। ट्रेलर में रोमांचकारी सीन्स तो देखने को मिलेंगे, जिनसे आप इमोशनली टच हो जाएंगे, जैसे चंदन और पुष्पा का कनेक्शन, जलती चिता, श्रीवल्ली का पुष्पा के साथ इमोशनली कनेक्ट होना, दोनों के बीच का अपार प्यार, लेकिन आपको एक मज़ेदार एक्शन की कमी ट्रेलर में फील होगी। जिस तरह एक एक्शन फ़िल्म की तरह इसका इंतज़ार था, क्या वैसे ही ये फ़िल्म आपको मज़ा दे पाएगी, ये तो फ़िल्म के आने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर में हमें एक्शन और एंगेजिंग पावर की कमी लगी है, लेकिन जो हमें फ़िल्म से जोड़ेगा, वो है श्रीवल्ली और चंदन की लकड़ी पर जलती चिता।
READ MORE


