जानिए किन सीन के साथ हुई दोबारा रिलीज़ पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन

Published: Sat Jan, 2025 12:25 PM IST
pushpa 2 reloaded new scenes

Follow Us On

पुष्पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन में हमें 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन देखने को मिलेंगे। जहां पहले पुष्पा 2, 3 घंटे 20 मिनट की थी, तो अब यह 3 घंटे 40 मिनट की होगी। “पुष्पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन” के फर्स्ट हाफ में आपको कोई भी एक्स्ट्रा सीन जुड़े हुए नहीं दिखाई पड़ते, तो जो 20 मिनट के सीन जोड़े गए हैं, वह इसके सेकंड हाफ में हैं।

पुष्पा 2 द रूल सिर्फ और सिर्फ भरे थिएटर में मास दर्शकों के साथ बैठकर देखने में मजेदार लगती है, यही वजह रही है कि इसमें सिनेमाघर में तगड़ी कमाई की। पुष्पा 2 का जियोहॉटस्टार पर उतना मजा नहीं ले पाएंगे, जितना कि सिनेमाघर में।

पुष्पा 2 द रूल पार्ट 3 आगे बनेगी, यह मेकर्स के द्वारा कन्फर्म कर दिया गया है, और इसका हिंट पुष्पा 2 की एंडिंग में दे दिया गया है। 3 घंटे 40 मिनट की फिल्म काफी लंबी होती है, जो बोर कर सकती है, अगर मेकर्स इसके गानों को कट कर देते, तब यह अपने पुराने टाइम ड्यूरेशन पर आ जाती।

फिल्म के मेकर्स ने पुष्पा 2 से अच्छे पैसे कमाने के बाद, अब 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन से और कलेक्शन करने का दिमाग लगाया। हम तो यही आशा करते हैं कि पुष्पा 2, 2000 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करे, और आमिर खान के दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दे।

हमारा अपना क्या एक्सपीरियंस रहा पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन को देखने के बाद

हमारी टीम पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन को देखने गई, तब हमें इंटरवल तक तो कोई भी एक्स्ट्रा सीन देखने को नहीं मिला। तब हमें ऐसा लगा कि कहानी में कुछ एक्स्ट्रा सीन जोड़े भी गए हैं कि नहीं। 20 मिनट के जो भी सीन पुष्पा 2 में जोड़े गए हैं, वह सेकंड हाफ में ही देखे गए, और यह सभी सीन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण भी थे, जो कि कट कर दिए गए थे।

20 मिनट के जो एक्स्ट्रा सीन जोड़े गए, उसमें गोदाम में शेखावत वाला सीन, शेखावत और पुष्पा का वह सीन “पुष्पा सुनकर फ्लावर समझे क्या”, जैथरा सीन के तुरंत बाद एक बड़ा 4 मिनट का सीन, जग्गा रेड्डी का पार्ट वाला सीन, हामिद का पार्ट वाला सीन, जापान में नोट वाला सीन, जापान में पोर्ट से बाहर फाइट सीक्वेंस वाला सीन। अगर आप पुष्पा 2 देख चुके हैं, और आप इस एक्सटेंडेड वर्जन को दोबारा से देखना चाहते हैं, तब कोई जरूरी नहीं है सिनेमाघरों में पहले पहुंचने की, क्योंकि सारे के सारे एक्स्ट्रा सीन आपको सेकंड हाफ में ही देखने को मिलते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Power Of Paanch Series Review: सुपरनेचुरल पावर वाला ये शो जो देगा आपको मिस्ट्री और सस्पेंस का नया एक्सपीरियंस

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment