PUSHPA 2: ओवरसीज एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, महंगे हुए टिकट पर फिर भी जबरदस्त क्रेज

by Anam
pushpa 2 high ticket prices impact

pushpa 2 high ticket prices impact:अल्लूअर्जुन और रश्मिका मनदाना की फ़िल्म पुष्पा 2 का नाम बहोत चर्चा मे है यह फ़िल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ की जाएगी पर ओवरसीज मे फ़िल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दीं गयी थू ओवरसीज मे यह फ़िल्म एडवांस बुकिंग मे कमाल करती नज़र आ रही है।

अभी तक बाहुबली और आर आर जैसी फिल्मो का रिकॉर्ड नहीं टूटा था पुष्पा 2 इन फिल्मो के रोकॉर्ड भी तोड़ती नज़र आ रही है।डायरेक्टऱ सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है और इस फ़िल्म की हाइप इतनी ज़ादा है की हर तरफ पुष्पा 2 के चर्चे हो रहे है।

ट्रिपल आर और बाहुबली का तोड़ेगी रिकॉर्ड

24 मार्च 2022 को एस एस राजामाउली की फ़िल्म ट्रिपल आर रिलीज़ हुई थी और इस फ़िल्म की ओपनिंग 200 करोड़ हुई थी वहीँ प्रभास की बाहुबली ने भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाये थे और अब तक कोई भी फ़िल्म ट्रिपल आर और बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी पर पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग को देख कर ये अंदाज़े लगाए जा रहे है की यह फ़िल्म 250 करोड़ से 300 करोड़ तक भी पोहोच सकती है।

फ़िल्म के टिकट की बड़ाई गयी कीमत

बताया जा रहा है की इस फ़िल्म के टिकट कई गुना मेहंगे बेचे जायेंगे आंध्रप्रदेश और तेलंगना मे भी टिकट के प्राइस 500 तक हो सकते है हालांकि पहले टिकट की कीमत 150 रू होती थी वहीँ हिंदी मे भी प्राइस काफ़ी ज़ादा होते नजर आएंगे और इस फ़िल्म की हाइप इतनी ज़ादा है की मेकर्स को यह विश्वास है।

की टिकट इतने महंगे करने के बाद भी लोग यह फ़िल्म देखने जायेंगे दरअसल एस एस राजामाउली ने ट्रिपल आर फ़िल्म के समय 450 रुपए टिकट की कीमत कर दीं थी वैसा ही कुछ पुष्पा 2 के मेकर्स ने भी करने की कोशिश की है ताकि फ़िल्म तगडी ओपनिंग कर सके पर कहीं ऐसा ना हो की यह चाल उलटी पड़ जाये क्यूंकि आम जनता के लिए कीमत काफी ज्यादा है जिसका उल्टा असर भी टिकट बिकने में दिख सकता है ।

ओवरसीज एडवांस बुकिंग

इंडिया मे अभी एडवांस बुकिंग ओपनिंग नहीं की गयी है पर ओवरसीज मे बुकिंग ओपन है और अब तक ओवर सीज से पुष्पा 2 लगभग 45000 टिकट सोल्डआउट कर चुकी है।

बात करें टोटल कलेक्शन की तो फ़िल्म रिलीज़ से 13 दिन पहले ही पुष्पा 2 ओवरसीज से 1.4 मिलियन डॉलर की एडवांस बुकिंग कर चुकी है अगर इंडियन रूपीस मे देखा जाये तो यह फ़िल्म 11.81 करोड़ कमा चुकी है।

आने वाला है चढ़कता भड़कता गाना

पुष्पा 2 इस समय 55.7% यानि टॉप पर आई एमबीडी की रेटिंग पर नज़र आ रही है साथही मेकर्स ने इस फ़िल्म का एक और पोस्टर निकाला है जिससे यह जानकारी आयी है की 24 नवंबर को शाम के 7 बजे तक पुष्पा 2 का एक चढ़कता भड़कता सांग भी फैंस को देखने को मिल सकता है, क्या यह सांग भी पुष्पा के ऊऊऊनता अम्मामा की तरह वायरल होगा ये तो सांग आने के बाद ही पता चलेगा।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts