बालिका वधू की आनंदी हो गई है अब बड़ी महेज़ 26 साल की उमर में की   3 फिल्में प्रोड्यूस

by Anam
Produced 3 films at the age of 26, now has become a happy bride

Produced 3 films at the age of 26, now has become a happy bride:दोस्तो कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो बालिका वधू के बारे में तो आपने सुना ही होगा ये शो टीवी पर तब आया था जब कलर्स टीवी लॉन्च हुआ था।इस शो ने चैनल को काफी सक्सेस दी।वहीं बात करें शो की बाल कलाकार अविका गौर की तो आज भी लोग उन्हें आनंदी के नाम से जानते हैं।दरसल अविका गौर ने बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाया था, और वहां से अविका को एक पहचान मिली जो लोगो की नजरों में आज भी बनी है।


उसके बाद अविका कलर्स टीवी शो “ससुराल सिमर का” में नजर आई,और इस शो ने लोगो को चौका दिया क्योंकि अविका ने अपनी उम्र से काफी बड़ी लड़की का किरदार निभाया था।

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अविका को लिखना और प्रोडक्शन भी करना था

हाल ही में अविका भारती और हर्ष के साथ इंटरव्यू पर नज़र आई जहां पर अविका ने भारती और हर्ष के साथ दिल खोल कर बात की।अविका ने बताया वे बचपन से ही सिर्फ अभिनेता ही नही बल्की वो चाहती थी कि फिल्म निर्माता भी बने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सोच रखना काफी काबिले तारीफ है। जब वो इक्कीस साल की थी

तब उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस करने का इरादा किया,और अविका 3 फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं, अविका ने साउथ सिनेमा से तेलुगु फिल्म “उज्यला जम्पला” से अपना डेब्यू किया। जिसके लिए अविका को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला।और उसके अलावा भी अविका कई तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं।बॉलीवुड की बात करें तो अविका पाठशाला, तेज़ जैसी फ़िल्मों में नज़र आई है

और हाल ही में विक्रम भट्ट की हॉरर फ़िल्म 1920 3 में अविका हॉरर सीन करती नजर आई और अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 अगस्त को रिलीज होने वाली है।वहीं अविका की एक हॉरर फिल्म “ब्लडी इश्क” 26 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर नहीं करती पोस्ट

अविका ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी चीज़ों को पोस्ट करना पसंद नहीं है, वे तभी पोस्ट करती थीं जब किसी का उनकी पोस्ट से फ़ायदा होना होता है।साथ ही अपने करियर से ले कर भी किसी फिल्म के बारे में कुछ पोस्ट नहीं करती, उनका मानना है कि जब फिल्म आएगी तो सभी को पता चल जाएगा पहले से सोशल मीडिया पर कुछ भी बताना या शो  ओफ करना उनको पसंद नहीं हैं।

अविका को ब्रांड पहनना नहीं पसंद

अविका का कहना है कि उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत अनुशासन में रक्खा  है, कभी भी उनकी जिदों को पूरा नहीं किया।और अब जब वे कभी किसी ब्रांड का कुछ लेने का सोचती है तो उन्हें एन जी ओ के बच्चे याद आ जाते हैं, आज के जमाने में ये बहुत ही अच्छी सोच है।और अविका बताती है कि बचपन से उन्होंने पैसा कमाया है, उनके पिता ने उस पैसे को बहुत स्मार्टली इन्वेस्ट किया है और अगर काम ना भी करें तब भी आराम से घर बैठ कर खा सकती हैं।

साउथ फिल्म करने में आता है मजा

अविका तेलुगु और कन्नड़ फिल्म कर चुकी है और अधिकतर तेलुगु फिल्म की है जिसमें उज्यला जम्पला उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।अविका का कहना है कि साउथ में लोग काम को लेकर बहुत समय के पाबंद होते हैं और वहां के लोग काफी अच्छे होते हैं अविका कहती है कि मुझे उनके साथ काम करके मजा आता है मैं वहां पर बहुत कंफर्टेबल रहती हूं, जब अविका तेलुगु में पहली फिल्म कर रही थी तो उस समय अविका टीवी शो भी कर रही थी और दोनों की शूटिंग अनहोनी साथ-साथ की  है।

मैं अनंत अंबानी और तैमूर की नैनी नहीं हूं, ललिता डी सिल्वा ने की अपने  दिल की बात,बढ़े बढ़े स्टार किड्स की रह चुकी है केयर टेकर।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment